Happy Navratri 2024 Wishes: मां दुर्गा की आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्रि का पर्व गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 से शुरू हो रहा है. नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व का समापन 12 October को होगा. इस पर्व के दौरान कुछ लोग नौ दिनों तक व्रत रखते हैं और कलश की स्थापना करने के साथ ही अखंड ज्योत भी जलाते हैं. इस पर्व के आरंभ होने के साथ आप इन पावन संदेशों की मदद से अपने रिश्तेदारों और दोस्तों व सहयोगियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं. इस आर्टिकल में नवरात्रि स्पेशल Wishes हैं, जिनकी मदद ले सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Navratri Colours 2024: नवरात्रि में हर दिन पहनें मां के पसंदीदा रंग, पूरे परिवार पर बरसेगा भगवती का प्यार


अपनों को दें इन भक्ति भरे संदेशों से नवरात्रि की शुभकामनाएं


1- हर पल खुशी कदम चूमे
नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमे
हो न कभी आपका दुख से सामना
शारदीय नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.


2-मां दुर्गा आई आपके द्वार, करके 16 श्रृंगार
आपके जीवन में न आए कभी हार,हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार
शारदीय नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.


3- मां का पर्व आता है,हजारों खुशियां लाता है
इस बार मां आपको वो सब दे,जो आपका दिल चाहता है।
शारदीय नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.


4-मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा
खुशियां महके आपके घर-आंगन
शारदीय नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.


5-हो जाओ तैयार, मां अंबे आने वाली हैं, सजा लो दरबार मां अंबे आने वाली हैं
तन,मन और जीवन हो जाएगा पावन,मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन
शारदीय नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.


6-सारा जहां है जिसकी शरण में,नमन है उस मां के चरण में
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
शारदीय नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.


7-लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ
शारदीय नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.


8-शेर पर सवार होकर आईं मां अंबे,सभी के लिए लाईं खुशियों का वरदान
घर-घर में विराजी अंबे मां, सबकी जगदंबे मां।
जय माता दी!
शारदीय नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.


9-मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा
खुशियां महके आपके घर-आंगन।
जय माता दी!
शारदीय नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.


10-ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते
शारदीय नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.


11-ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
शारदीय नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.


12- या देवी सर्वभूतेषु..शक्तिरूपेण संस्थिता:
नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै नमो नम:
चैत्र नवरात्रिकी हार्दिक शुभकामनाएं।
शारदीय नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं,वास्तुशास्त्र पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता हइसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.


नवरात्रि के पहले दिन होगी मां शैलपुत्री की पूजा, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि


Festival Calendar 2025: होली-नवरात्रि से रक्षाबंधन-दिवाली तक, 2025 में किस दिन होगा कौन सा त्योहार, रविवार को कई फेस्टिवल से छुट्टियां खराब