Trade Fair: ट्रेड फेयर का सबसे बड़ा आकर्षण, डेढ़ लाख में धांसू घर; क‍िस चीज से क‍िया गया है तैयार?
Advertisement
trendingNow12520664

Trade Fair: ट्रेड फेयर का सबसे बड़ा आकर्षण, डेढ़ लाख में धांसू घर; क‍िस चीज से क‍िया गया है तैयार?

IITF: डेढ़ लाख का घर सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेक‍िन इसको हकीकत में एनटीपीसी की तरफ से बदल द‍िया गया है. जी हां, द‍िल्‍ली के ट्रेड फेयर में लगे पैवेल‍ियन में आप इस घर को देख सकते हैं.

Trade Fair: ट्रेड फेयर का सबसे बड़ा आकर्षण, डेढ़ लाख में धांसू घर; क‍िस चीज से क‍िया गया है तैयार?

International Trade Fair: बढ़ती महंगाई और ब्‍याज दर के बीच गांव हो या शहर मकान बनाना एक बड़ी चुनौती हो गया है. सीमेंट, सर‍िया और ईंट की कीमत सातवें आसमान पर पहुंचने से आम आदमी के ल‍िये अपने आश‍ियाने का न‍िर्माण करना मुश्‍क‍िल हो गया है. लेक‍िन इस बार द‍िल्‍ली के  ट्रेड फेयर में एक ऐसा घर पेश क‍िया गया है, जो बेहद कम लागत में तैयार हो जाएगा. जी हां, पहली बार तो इसकी कीमत सुनने में आपको यकीन नहीं होगा. लेक‍िन ये है ब‍िल्‍कुल हकीकत, इस घर की कीमत महज डेढ़ लाख रुपये है.

आज से आम आदमी के ल‍िए खुला ट्रेड फेयर

भारत मंडपम में मंगलवार से ट्रेड फेयर पब्लिक के लिए खुल गया है. इस बार का खास आकर्षण डेढ़ लाख रुपये का घर है. ट्रेड फेयर के हॉल नंबर 1 के सामने खुले मैदान में लगे एनटीपीसी (NTPC) के पैवेल‍ियन पर इस मकान को द‍िखाया गया है. एनटीपीसी (NTPC) के इस पैवेल‍ियन में कोयले की राख (Fly Ash) से तैयार क‍िया गया 300 वर्ग फीट के घर का मॉडल देखकर आप पहली बार में हैरान रह जाएंगे. इस घर को बनाने में सीमेंट या सरिये का प्रयोग नहीं क‍िया गया है.

घर में क्‍या-क्‍या?
कोयले की राख (Fly Ash) से तैयार क‍िये गए इस घर में डाइनिंग रूम, एक किचन, एक बेडरूम और वॉशरूम है. घर की छत पर टीन शेड लगाई गई है. इस घर में आराम से एक पर‍िवार रह सकता है. 300 वर्ग फीट में बने इस घर का डिजाइन इस तरह क‍िया गया है क‍ि मौसम का ज्‍यादा मकान के अंदर नहीं पड़े. इस तैयार करने में केवल कोयले की राख (Fly Ash) से बनी ईंटों का ही इस्‍तेमाल क‍िया गया है.

मकान में सीलन की भी श‍िकायत नहीं
NTPC के जीएम राजीव सत्यकाम ने बताया कि इस घर को तैयार करने में कोयला की राख से बनी ईंट को यूज क‍िया गया है. इन ईंटों को रोकने के ल‍िए सीमेंट की जरूरत नहीं होती, ये अपने आप से मजबूती से लॉक हो जाती हैं. यही कारण है क‍ि किसी प्रकार की चिनाई या लोहे की जरूरत नहीं हेने के कारण इस मकान को तैयार करना काफी सस्‍ता है. घर के अंदर प्लास्टर की भी जरूरत नहीं है.  छत्तीसगढ़ में इस तरह के घरों को बनाकर प‍िछले एक साल से उनका इस्तेमाल किया जा रहा है. मकान की 9 इंच की दीवार पर बरसात के पानी से सीलन की श‍िकायत भी नहीं रहती.

यहां म‍िलेंगे ट‍िकट
इस बार ट्रेड फेयर के ट‍िकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से म‍िल रही हैं. डीएमआरसी की तरफ से बताया गया क‍ि कल से आईआईटीएफ टिकटें 55 प्रमुख मेट्रो स्टेशनों के कस्‍टमर सर्व‍िस / टिकट काउंटर पर मेले के अंतिम दिन 27 नवंबर तक अलग-अलग कैटेगरी / दिनों के लिए लागू दर के अनुसार बेची जाएंगी. जिन स्टेशनों पर टिकट की बिक्री की जाएगी, उनमें रेड लाइन पर शहीद स्थल, दिलशाद गार्डन और रिठाला शामिल हैं. 

Trending news