Tulsi Vivah 2023: इस साल तुलसी विवाह 24 नवंबर 2023 को है. इस पर 3 दुर्लभ संयोग बन रहे हैं, जिसमें अमृत सिद्धि योग भी शामिल है. आइए जानते हैं ये किन राशियों के लिए शुभ साबित हो सकते हैं.
Trending Photos
Tulsi Vivah 2023: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को प्रदोष काल में तुलसी विवाह मनाया जाता है. पौराणिक कथानुसार देवउठनी एकादशी के अगले दिन मां तुलसी और भगवान विष्णु के शालीग्राम रूप के साथ विवाह हुआ था. इस साल यह 24 नवंबर 2023 को है. मान्यता है कि तुलसी विवाह का आयोजन करने से वैवाहिक जीवन में होने वाली समस्याएं दूर होती हैं और रिश्ता मजबूत और सुखी बनता है. इस साल तुलसी विवाह पर 3 दुर्लभ संयोग बन रहे हैं, जिसमें अमृत सिद्धि योग भी शामिल है. आइए जानते हैं ये किन राशियों के लिए शुभ साबित हो सकते हैं.
बन रहे ये अद्भुत संयोग
तुलसी विवाह के दिन अमृत सिद्धि योग बन रहा है. यह सुबह 6 बजकर 51 मिनट पर शुरू होगा जो शाम 4 बजे तक रहेगा. तुलसी विवाह पर सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. इसमें किए गए धार्मिक काम शुभ माने जाते हैं. इसके अलावा इस दिन सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है. यह सुबह 9 बजकर 5 मिनट तक रहेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय शुभ साबित हो सकता है. नौकरी पेशा लोगों के लिए कार्यक्षेत्र में तरक्की मिल सकती है. छात्रों के लिए भी यह समय बेहतर रहेगा. सीनियर्स का साथ मिलेगा. कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
कन्या राशि
तुलसी विवाह पर बन रहे ये योग कन्या राशि के जातकों के लिए भी भाग्यशाली साबित हो सकते हैं. आर्थिक लाभ हो सकता है. कोई नई वस्तु से लाभ मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. बिगड़े हुए काम बनेंगे.
तुला
तुला राशि वालों के लिए भी तुलसी विवाह लाभकारी हो सकता है. परिवार में खुशहाल माहौल रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. किए गए कार्यो में सफलता मिलेगी.
कुंभ
कुभ राशि वालों के लिए भी यह समय शुभता लेकर आ सकता है. कहीं से आकस्मिक धन प्राप्त हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों के तरक्की के योग हैं. कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
Uttarkash Tunnel में कैसे रह रहे मजदूर, देखिए बीते 10 दिनों में अबतक क्या हुआ