Taurus yearly health Rashifal 2024: साल 2024 में कैसा रहेगी वृष राशि की सेहत, बड़ी परेशानियों से बचा लेगा गुरु के लग्न भाव में आना
Taurus yearly health Rashifal 2024: साल 2024 कैसा रहेगा ये जानना तो हर कोई चाहता होगा. हर राशि के जातक प्यार, फाइनेंस, करियर-कारोबार, शिक्षा और सेहत के बारे में जानने के लिए उत्सुक तो जरूर होंगे. आइए हम आपकी इस चिंता को खत्म करते हैं
Vrishabha Health Rashifal 2024: वृषभ राशि के जातक स्वभाव से बहुत शांत होते हैं. इस राशि के लोग अपनी क्षमता को अच्छी तरह से जानते हैं. इस राशि के जातक दृढ़निश्चयी होते हैं. ये जातक कोई भी कैसा भी कठोर फैसला लेने से घबराते नहीं हैं.फैसले लेने से भी हिचकते नहीं हैं. वृषभ राशि के लोग अनुशासन प्रिय माने जाते हैं. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करते हैं. साल 2024 कैसा रहेगा ये जानना तो हर कोई चाहता ही होगा. हर राशि के जातक प्यार, फाइनेंस, करियर-कारोबार, शिक्षा और सेहत के बारे में जानने के लिए उत्सुक तो जरूर होंगे. आइए हम आपकी इस चिंता को खत्म करते हैं और बताते हैं कि सेहत के मामले में वृष राशि का क्या हाल रहने वाला है.
वृषभ राशि
राशि स्वामी -शुक्र
राशि नामाक्षर -ई,उ,ए,ओ,वा,वू,वे,वो
आराध्य -श्री दुर्गा जी
भाग्यशाली रंग -सफेद, चमकीला सफेद
Mesh Rashifal 2024: मेष राशि के लिए कैसा रहेगा 2024, प्यार और रोमांस के मामले में मार सकते हैं बाजी
वृष राशि वालों का स्वास्थ्य 2024 (Health Of Taurus Zodiac In 2024)
वृष राशि वालों के लिए सेहत के लिहाज से ये साल मिलाजुला रहेगा. वृषभ राशि के जातकों के लिए नए साल में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है. गुरु ग्रह के अग्नि तत्व राशि में होने के कारण पेट संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अप्रैल के बाद गुरु ग्रह का गोचरीय प्रभाव राशि स्थान में होने से सेहत में सुधार हो जाएगा. साल की शुरुआत में सूर्य और मंगल अष्टम भाव में हैं. इसलिए जनवरी, अप्रैल, सितंबर और दिसंबर के महीने में आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा.कोई पुरानी बीमारी आपको परेशान कर सकती है. वरना 1 मई को गुरु के लग्न भाव में आ जाने से आपको कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी. वहीं आपके बीमारियों पर खर्च भी कम होंगे.
2024 में इन 5 राशियों की शनिदेव कर देंगे नाम में दाम, भूलकर भी न करें ये गलतियां
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
Diwali 2024: साल 2024 में कब पड़ेगी दिवाली, अक्टूबर या नवंबर, जान लीजिए सही डेट