Accident in Etawah:गुरुवार सुबह सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra Lucknow express way) पर ट्रक और स्लीपर बस की भिड़ंत में दो यात्रियों की मौत हो गई और करीब 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है बस में सवार यात्री दिल्ली से गोंडा जा रहे थे
Trending Photos
आशुतोष मिश्रा/इटावा: गुरुवार सुबह सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra Lucknow express way) पर ट्रक और स्लीपर बस की भिड़ंत में दो यात्रियों की मौत हो गई और करीब 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज (Saifai Medical College) में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. बस में सवार लोग दिल्ली से गोंडा जा रहे थे. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए घायलों के समुचित इलाज के लिए अफसरों को निर्देश दिए हैं.
यहां पर हुआ हादसा
ये हादसा सैफई थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चैनल नंबर 105 ओर 106 के बीच हुआ. यह हादसा रात 1 बजे के आसपास हुआ है. बता दें कि दिल्ली से गोंडा जा रही एक प्राइवेट बस सैफई थाना क्षेत्र के के मरवा कट के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टकरा गई. प्राइवेट बस में 50 से अधिक सवारियां मौजूद थी. बस ट्रक से टकराने के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
बुलंदशहर: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला शव, परिवार में मचा कोहराम
13 यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती
बस के चालक दिलीप शुक्ला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य सवारी गोंडा निवासी किशन शुक्ला की भी सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 13 से अधिक सवारियां घायल हो गईं जिन्हें सैफई के मिनी पीजीआई में भर्ती कराया गया. वहां पर उनका इलाज चल रहा है.
मरने वालों में एक की पहचान चालक के रूप में प्रतापगढ़ के दिलीप शुक्ला के तौर पर हुई है जबकि दूसरे की पहचान गोंडा के किशन शुक्ला के रूप में हुई है. दोनो मृतको के शवों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के मोर्चरी में रखा गया है. हादसे में शिकार हुए दोनों के परिजनों को स्थानीय थाना पुलिस ने जानकारी दे दी है. ऐसा बताया गया कि इस हादसे के कारण 2 घंटे के आसपास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आवागमन बंद भी रहा.
भदोही: ट्रक के अंदर सो रहे चालक और खलासी पर अज्ञात बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, हालत गंभीर
VIDEO: दादी ने किया खुल्लम-खुल्ला प्यार का इजहार, Kiss करने पर ऐसे शरमा गए दादा
WATCH LIVE TV