मुंबई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि हिंदुओं और मुसलमानों के पुरखे एक ही थे और हर भारतीय नागरिक ‘हिंदू’ है. मोहन भागवत ने कहा है कि भारत में मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है. भारत में रहने वाले हिंदू और मुस्लिमों के पूर्वज समान हैं. देश को आगे बढ़ाने के लिए सबको साथ चलना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जौहर ट्रस्ट जमीन मामले में सपा सांसद आजम खां को झटका, राज्य में निहित होगी जौहर ट्रस्ट की 12.50 एकड़ जमीन


अंग्रेजों ने मुसलमानों में डर पैदा किया
मुंबई में पुणे की एक सामाजिक संस्था ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पॉलिसी फाउंडेशन द्वारा ‘राष्ट्र प्रथम-राष्ट्र सर्वोपरि’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा कि अंग्रेजों ने मुसलमानों से अलग रास्ते जाने को कहा था. उन्होंने ही ये डर पैदा किया कि आप भारत में कभी भी नहीं रह पाएंगे क्योंकि वहां हिंदू बहुसंख्यक हैं.


समझदार मुस्लिम नेताओं को अनावश्यक मुद्दों का विरोध करना चाहिए
संघ प्रमुख ने कहा, इस्लाम आक्रांताओं के साथ भारत आया था. यह इतिहास है और इसे उसी रूप में बताया जाना चाहिए. समझदार मुस्लिम नेताओं को अनावश्यक मुद्दों का विरोध करना चाहिए और कट्टरपंथियों एवं चरमपंथियों के विरुद्ध दृढ़ता से खड़ा रहना चाहिए. जितना यथाशीघ्र हम यह करेंगे, उससे समाज को उतना ही कम नुकसान होगा.


मुस्लिमों को भारत में डरने की जरूरत नहीं 
उन्होंने कहा, जब से इस्लाम भारत आया है तब से यहीं हैं और आजादी के बाद भी यहीं है. मुस्लिमों को भारत में डरने की जरूरत नहीं है. लेकिन हमें मुस्लिम वर्चस्व की नहीं बल्कि भारत के वर्चस्व की सोच रखनी होगी. हमारी प्यारी मातृभूमि और समृद्ध विरासत इस देश में एकता का आधार है.


बाढ़ भी नहीं रोक सकी हौसलों की उड़ान, खुद नाव चलाकर स्कूल पढ़ने जाती है ये लड़की, जानिए कहानी


मोहन भागवत के अनुसार, हिंदू शब्द मातृभूमि, हमारे पूर्वज व भारतीय संस्कृति की विरासत का परिचायक है. इसी संदर्भ में हम हर भारतीय नागरिक को हिंदू मानते हैं. हिंदू किसी से दुश्मनी नहीं रखता. वह हमेशा सभी की भलाई पर जोर देता रहा है. भागवत ने कहा कि हम एक राष्ट्र हैं. हमें एक राष्ट्र के रूप में संगठित रहना है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी यही सोच रखता है.


भागवत के बयान पर कांग्रेस ने कही ये बात
मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि मोहन भागवत जी आप हिंदू और मुसलमान के इतिहास का पाठ न पढ़ाकर अपने इतिहास के बारे में बताइए जो सिर्फ गद्दारी का रहा है. आजादी की एकता और लड़ाई को कमजोर करने वाला संघ आज भी वही काम कर रहा है.


Viral Video: ये शख्स कर रहा था अजीबोगरीब डांस, फिर डॉगी ने पीछे से बुरी तरह काट लिया, हमेशा रहेगा याद


WATCH LIVE TV