मुजफ्फरनगर का लाल कश्मीर में शहीद, दीवाली पर परिवार से हंसी खुशी की थी बात
Terrorist Attack in J&K: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले एक वीर सपूत विवेक देशवाल जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए देश के लिए बलिदान हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक उनका पार्थिव शरीर रविवार शाम तक उनके पैतृक गांव शाहजुड़डी आएगा. पढ़िए पूरी खबर ...
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले एक वीर सपूत विवेक देशवाल जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए देश के लिए बलिदान हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक उनका पार्थिव शरीर रविवार शाम तक उनके पैतृक गांव शाहजुड़डी आएगा. मुजफ्फरनगर के वासी विवेक देशवाल पुत्र सन्तरपाल देशवाल भारतीय सेना में लांस नायक के पद पर कार्यरत थे. अपने पुत्र के बलिदान के बारे में जैसे ही उनके घरवालों को पता लगा तो पूरे घर में कोहराम मच गया.
श्रीनगर में थी तैनाती
उनके परिजनों के अनुसार रविवार शाम तक उनके पार्थिव शरीर गांव आएगा. विवेक 2015 में सेना में भर्ती हुए थे. पिछले 3 साल से वह इंडियन आर्मी 28एएडी में लांस नायक के पद पर तैनात थे. उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में थी. लेकिन बीते शनिवार देर रात आतंकवादियों के साथ हुई अचानक मुठभेड़ में वह शहीद हो गए.
सिर में लगी छह गोलियां
लांस नायक विवेक देशवाल के शहादत की खबर उनके घर सेना के अधिकारियों ने दी. सेना के अधिकारियों के अनुसार विवेद देशवाल के सिर में 6 गोलियां लगी थीं. वहीं शहीद के पिता ने बताया कि उन्हें अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि किसी के साथ मुठभेड़ में उनका बेटा शहीद हुआ है या फिर किसी आतंकी हमले में. अभी इसकी सही जानकारी नहीं दी गई है.
वीडियो कॉल पर की दिवाली पूजा
विवेक देशवाल ने अपनी तैनाती की जगह से ही वीडियो कॉल के जरिए अपने परिवार के साथ दिवाली की पूजा में भाग लिया था. पूजा करने के बाद उन्होंने अपने पिता से गोवर्धन पूजा के लिए भी वीडियो कॉल करने को कहा था. लेकिन शनिवार को रात 10 बजे के करीब उनके घरवालों को विवेक देशवाल के शहादत की सूचना मिली. जिसके बाद पूरे घर में मातम छा गया.
सहारनपुर के दो युवक आतंकी हमले में घायल
वहीं जम्मू-कश्मीर के बडगाम में शुक्रवार को एक बार फिर से आतंकी हमला हुआ. इस हमले में भी आतंकियों ने एक बार फिर से प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया है. इस हमले में आतंकियों ने 2 प्रवासी मजदूरों को गोली मार दी. दोनों घायल मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के रहने वाले हैं. 20 साल का उस्मान मलिक गांव हरियावास थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर और 25 साल का सूफियान ग्राम रसूलपुर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर के रहने वाले हैं. उस्मान के हाथ और सूफियान के पैर में गोली लगी है.
दोनों को चल रहा है इलाज
गोली लगने के बाद से ही दोनों अस्पताल में भर्ती है. वहीं उनके परिवार वाले उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. आतंकी हमले में घायल मजदूर उस्मान के पिता जुल्फान ने बताया कि उन्हें कल इसकी जानकारी मिली अभी अपने बच्चों की सलामती के लिए लिए दुआ कर रहे हैं. लेकिन उन्हें नाराजगी है कि सरकार आंतकवादियों को मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं दे रही है. दोनों का परिवार अब उनके इंतजार में है कि उनका बेटे ठीक होकर आ जाएं और यहीं पर रह कर काम करें.
और पढ़ें - उरी आतंकी हमले में यूपी के चार जवानों ने दी शहादत, फिर सर्जिकल स्ट्राइक ने कैसे पलटी बाजी
और पढें - देश की आजादी के जश्न से पहले मातृभूमि के लिए बलिदान हुआ देहरादून का लाल, कैप्टन दीपक सिंह को सलाम
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Saharanpur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!