Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एक खेत में मिट्टी की खुदाई के दौरान मुगलकालीन चांदी के सिक्के मिलने का मामला सामने आया है. इन सिक्कों पर फारसी भाषा में कुछ लेख अंकित हैं. पुलिस ने मौके से 49 सिक्के बरामद कर लिए हैं और इसकी सूचना एसडीएम और पुरातत्व विभाग को दे दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला?
ये मामला चौबारा गांव का है. जहां के निवासी मोबीन ने ढाई बीघा खेत को समतल करने का ठेका जीशान नामक व्यक्ति को दिया था. जीशान खेत की मिट्टी की खुदाई फावड़े से करवा रहा था और ट्रैक्टर से मिट्टी को उठवा रहा था. इसी बीच मजदूरों को एक गुल्लक जैसी वस्तु मिली. जब इसे फोड़ा गया तो इसके अंदर चांदी जैसी धातु के सिक्के मिले. शुरुआत में खुदाई कर रहे तीन मजदूरों और ठेकेदार के बीच इन सिक्कों को आपस में बांटने का विचार हुआ. लेकिन ठेकेदार जीशान ने इस पर असहमति जताई और मामले की जानकारी अन्य लोगों को दे दी. इसकी सूचना खेत मालिक ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया.


फारसी भाषा के विशेषज्ञ के अनुसार 
फारसी भाषा के विशेषज्ञ अब्दुल वाजिद के अनुसार इन सिक्कों पर मुगल बादशाह शाहजहां और मोहम्मद शाह का नाम दर्ज है. साथ ही कुछ सिक्कों पर हिजरी सन् 1035 भी अंकित है. जो उन्हें मुगलकालीन काल का प्रमाणित करता है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सिक्कों की बरामदगी की सूचना एसडीएम और पुरातत्व विभाग को दे दी गई है. जो अब इस ऐतिहासिक खोज की जांच करेंगे.


इसे भी पढे़: Saharanpur News: सहारनपुर में ट्रेन पटरी से उतरी, रेलवे में मचा हड़कंप


 


इसे भी पढे़: दारुल उलूम देवबंद में एंट्री पा सकेंगी महिलाएं, इस काम को करने पर होगी मनाही