एक रुपये में कर ली शादी, लाखों कमाने वाला टैक्स अफसर, सामान्य परिवार की लड़की से रचाया ब्याह
Saharanpur News: सहारनपुर के अफसर बेटे ने उत्तराखंड के एक साधारण परिवार की लड़की से शादी कर ली है. इस शादी की चर्चा यूपी से लेकर उत्तराखंड तक की जा रही है. अफसर दूल्हे ने एक नारियल और एक रुपये में शादी कर मिसाल पेश की है.
Saharanpur News: यूपी के एक पीसीएस अफसर ने औरों के लिए मिसाल पेश की है. अफसर दूल्हे ने दहेज प्रथा का विरोध करते हुए शगुन में सिर्फ एक नारियल लेकर साधारण परिवार की लड़की से शादी की है. यूपी के सहारनपुर की इस शादी की हर जगह चर्चा है. हर कोई अफसर दूल्हे की तारीफ करता दिखा.
एक रुपये और एक नारियल में पीसीएस अफसर ने कर ली शादी
दरअसल, सहारनपुर के नकुड़ तहसील के अंबेहटा कस्ब के शंभूगढ़ निवासी दलबीर सिंह पीडब्ल्यूडी विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. दलबीर सिंह के बेटे भानु प्रताप सिंह का चयन 2016 में पीसीएस में हो गया है. भानु प्रताप सिंह की वर्तमान में मुरादाबाद में एस जीएसटी अधिकारी के पद पर तैनाती है. भानु प्रताप की शादी उत्तराखंड के बहादराबाद के बेगमपुर गांव में तय हो गई थी.
उत्तराखंड में भी हो रही चर्चा
भानु प्रताप सिंह ने बेगमपुर गांव के एक साधारण परिवार की रहने वाली शिवांगी से कर ली है. भानु और शिवांगी की यह शादी चर्चा का विषय बन गई. भानु ने दहेज का विरोध करते हुए शादी में शगुन के रूप में मात्र 1 रुपये और एक नारियल लेकर समाज को अच्छा मैसेज दिया है. भानु की तारीफ उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि उसके मुरादाबाद और सहारनपुर में भी हो रही है.
युवाओं को लेनी चाहिए सीख
बताया गया कि भानु प्रताप सिंह और शिवांगी की शादी 27 दिसंबर 2024 को हुई. भानु प्रताप सिंह ने महिला सशक्तीकरण को बल दिया है. साथ ही दहेज प्रभा जैसी कुरीतियों पर भी प्रहार किया है. गांव वालों का कहना है कि अन्य युवाओं को भी भानु से यह सीख लेनी चाहिए. भानु के मां-बाप भी दहेज के खिलाफ था. भानु के पिता पीडब्ल्यूडी विभाग से रिटायर हैं तो मां आंगनबाड़ी विभाग में तैनात हैं.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Saharanpur News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!
यह भी पढ़ें : Saharanpur News: सुहागरात पर बीवी ने मांगी शराब और कबाब, नशेड़ी दुल्हन को देख घबराया दूल्हा
यह भी पढ़ें : Saharanpur News: 'तुम मुस्लिम हो और...' सहारनपुर में गुस्साई भीड़ ने दो लड़कियों का हिजाब उतार की पिटाई