मुरादाबाद में 80 हिंदू परिवारों के सामूहिक पलायन की धमकी के बाद 25 हिंदू परिवारों द्वारा पलायन की चेतावनी का यह मामला संभल जिले के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिरसी के मोहल्ला चौधरियान का है.
Trending Photos
सुनील सिंह/संभल: मुरादाबाद जिले के बाद अब संभल में 25 हिंदू परिवारों ने पलायन की चेतावनी दी है. वजह मंदिर जाने का रास्ता है जिसे नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा जबरन बंद करा दिया गया है. पीड़ित परिवारों का आरोप है कि रास्ता बंद होने से ग्रामीण पूजा पाठ के लिए मंदिर नहीं जा पा रहे हैं. गांव की लड़कियों को स्कूल जाने के लिए दूसरे रास्ते से जाना पड़ रहा है. दूसरे रास्ते पर असमाजिक तत्व छात्राओं और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं. पीड़ित हिंदू परिवारों ने तहसील कार्यालय प्रदर्शन कर प्रशासनिक अधिकारियों से बंद किए गए रास्ते को खुलवाने की मांग की है. पीड़ित परिवारों ने रास्ता न खोले जाने पर गांव से पलायन की धमकी दी है.
चेयरमैन ने बंद कर दिया है रोड
मुरादाबाद में 80 हिंदू परिवारों के सामूहिक पलायन की धमकी के 25 हिंदू परिवारों द्वारा पलायन की चेतावनी का यह मामला संभल जिले के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिरसी के मोहल्ला चौधरियान का है. इस इलाके में हिंदू अल्पसंख्यक हैं. हिंदू समुदाय का आरोप है कि नगर पंचायत और चेयरमैन ने वर्षों पुराने मंदिर जाने के रास्ते को जबरन बंद कर दिया है. जिसकी वजह से ग्रामीण पूजा पाठ के लिए मंदिर नहीं जा पा रहे है.
स्कूल फीस माफ करने की एप्लीकेशन लेकर गई थी 10 वीं की छात्रा, प्रिंसिपल की डांट से आहत होकर दे दी जान
छात्राओं से करते हैं छेड़छाड़
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की छात्राओं को स्कूल जाने और अन्य दूसरे कामों से गांव से बाहर जाने के लिए ग्रामीणों और महिलाओं को दूसरे रास्ते से जाना पड़ रहा है जो की जंगल से होकर गुजरता है और पूरी तरह असुरक्षित है. इस रास्ते पर अपराधिक प्रवृति के युवक लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं.
Sawan Shivratri 2021: त्रयोदशी के दिन भगवान शिव का पूजा करने से होता है यह लाभ
तहसील पर किया प्रदर्शन
रास्ता बंद किए जाने की समस्या को लेकर करीब 25 हिंदू परिवारों ने तहसील पर प्रदर्शन कर बंद किए गए रास्ते को खुलवाने की मांग की हैं. पीड़ित परिवारों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौप कर चेतावनी दी है कि यदि बंद किए गए रास्ते को नहीं खोला गया तो सभी हिंदू परिवार गांव से पलायन कर जाएंगे.
हरिद्वार: वंदना कटारिया के घर के बाहर शर्मनाक जश्न, जातिगत टिप्पणी का आरोप, एक आरोपी गिरफ्तार
तहसीलदार ने दिया कार्यवाही का आश्वासन
सिरसी से 25 हिंदू परिवारों के पलायन के मामले में तहसीलदार राजेश चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों का ज्ञापन मिला है. पूरे मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही का भरोसा पीड़ित ग्रामीणों को दिया गया है.
WATCH LIVE TV