Trending Photos
सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश के संभल से आत्महत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक पर आरोप लगाया गया था कि उसने एक लड़की को प्यार के जाल में फंसा कर भगा लिया. इस साजिश में शामिल होने के शक में कुछ दबंगों ने उसके साथ मारपीट की थी. इसी बात से आहत होकर युवक ने सुसाईड कर लिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई. युवक के सुसाइड से गांव में तनाव का माहौल है.
पिटाई कर पुलिस को सौंपा
मामला संभल जिले में गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर इटऊआ गांव का है. दबंगों की मारपीट से आहत होकर सुसाइड करने वाले मृतक ग्रामीण मनोज के भाई नेकपाल द्वारा आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, गांव का एक युवक कुछ दिन पूर्व प्रेम प्रसंग के मामले में गांव की एक लड़की को भगा कर ले गया था. लड़की के परिजनों को शक था की लड़की को भगाए जाने के मामले में मनोज का हाथ है. इसी शक की वजह से आरोपी मनोज के साथ कई दफा मारपीट और गाली-गलौज कर चुके थे. दो दिन पहले आरोपियों ने मनोज के साथ जमकर मारपीट करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया था.
पुलिस हिरासत से वापस आने के बाद फिर की मारपीट
बीते गुरुवार को पुलिस ने मनोज को पूछताछ के बाद छोड़ दिया था. पुलिस हिरासत से छूटने के बाद जब मनोज घर पहुंचा तो आरोपियों ने उसे एक बार फिर पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. दबंगों द्वारा कई बार मारपीट और प्रताड़ित किए जाने से आहत होकर मनोज ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.
बीजेपी के दर्जा प्राप्त मंत्री आत्माराम तोमर का घर में मिला शव, गला दबाकर हत्या की आशंका
इन चारों के खिलाफ फाइल हुई एफआईआर
पुलिस ने मृतक मनोज के भाई नेकपाल की तहरीर के आधार पर आरोपी दबंग प्रदीप, गंगा सरन, सूरज पाल और कमल सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
WATCH LIVE TV