संभल में अधिकांश स्कूलों ने लापरवाही बरतते हुए स्टूडेंट के अंकों की आधी अधूरी सूची परीक्षा बोर्ड को भेज दी.
Trending Photos
सुनील सिंह/संभल: कोरोना संक्रमण काल के चलते बिना परीक्षा दिए पूर्व अंकों के आधार पर पास किए गए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट को स्कूल प्रबंधन की लापरवाही का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. स्कूल कालेज प्रबंधन द्वारा इंटरमीडिएट के स्टूडेंट को बिना मार्क्स दर्ज किए प्रमोट की मार्कशीट थमा दी गई है. मार्कशीट में मार्क्स दर्ज न होने पर कॉलेजों ने स्टूडेंट को स्नातक कक्षा में एडमिशन देने से इंकार कर दिया है. परेशान स्टूडेंट कई दिन से स्कूलों में हंगामा कर मार्कशीट में मार्क्स दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं.
आधी अधूरी सूची परीक्षा बोर्ड को भेज दिए
दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते शासन ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कराए बिना पूर्व कक्षा के अंकों के आधार पर स्टूडेंट को पास करने के निर्देश दिए थे. जिसकी सभी स्कूलों को स्टूडेंट की पूर्व कक्षा के अंकों की सूची परीक्षा बोर्ड को भेजनी थी. लेकिन, संभल में अधिकांश स्कूलों ने लापरवाही बरतते हुए स्टूडेंट के अंकों की आधी अधूरी सूची परीक्षा बोर्ड को भेज दी थी. जिस वजह से परीक्षा बोर्ड ने बड़ी संख्या में इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के स्टूडेंट को प्रमोट कर बिना अंक दर्ज किए मार्कशीट स्कूलों को भेज दी, जो की स्कूलों ने स्टूडेंट को थमा दी.
पापा आप उससे बदला जरूर लेना, जिसने मुझे मरने पर मजबूर कर दिया... लिखकर फांसी के फंदे पर झूली लड़की
बिना अंक के थमा दिए मार्कशीट
इंटरमीडिएट के स्टूडेंट जब यह मार्कशीट लेकर कॉलेज में एडमिशन के लिए पहुंचे तो कालेज ने बिना मार्क्स की मार्कशीट के आधार पर कॉलेज में एडमिशन देने से इंकार कर दिया है. अब स्टूडेंट स्नातक कक्षा में एडमिशन न मिलने से परेशान हैं और कई दिन से स्कूलों में हंगामा कर मार्कशीट में अंक दर्ज कराए जाने की मांग कर रहे हैं.
रायबरेली: असलहे का प्रदर्शन करते हुए मुनव्वर राना के बेटे तबरेज का Video हुआ Viral
रोड जाम कर दिए थे छात्र
बीते बुधवार को भी चंदोसी के एक कॉलेज में भी स्टूडेंट ने बिना मार्क्स की मार्कसीट थमाए जाने पर जमकर हंगामा किया. रोड जाम कर दिया. हंगामे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे स्टूडेंट को समझा बुझा कर शांत किया.
कॉलेज प्रबंधक झाड़ रहे पल्ला
चंदोसी के आरएस इंटर कॉलेज में हंगामा कर रहे स्टूडेंट का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षा बोर्ड को उनके अंकों की सूची नहीं भेजी. जिसकी वजह से परीक्षा बोर्ड ने उन्हें बिना अंक दर्ज सिर्फ प्रमोट की मार्कशीट भेज दी. अब बिना मार्क्स की मार्कशीट के आधार पर सभी कॉलेज ने उन्हें अपने स्नातक कक्षा में एडमिशन देने से इंकार कर दिया है. स्कूल की लापरवाही की वजह से लगभग 100 से अधिक स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर लग गया है . उनकी कॉलेज के प्रबंधक परीक्षा बोर्ड की गलती बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे है .
WATCH LIVE TV