Winter Diet Tips : दिनों देशभर में सर्दी का सितम जारी है. कई शहरों में तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. कानपुर देहात में दो लोगों की ठंड से मौत हो गई. ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाव के विशेष उपाय करने होंगे. सर्दियों में आपने लोगों को लहसुन भूनकर खाते देखा होगा. लहसुन की तरह ही प्याज भी ठंड से बचाव करती है. इसके साथ ही ये आपके दातों और मसूड़ों को भी स्वस्थ रखती है. वहीं सर्दियों में प्याज का सेवन करने से ये शरीर को गर्म रखने के साथ-साथ कई बीमारियों से भी बचाता है. आइए जानते हैं प्याज खाने से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्याज शरीर को गर्म रखता है


दरअसल प्याज की तासीर गर्म होती है. ऐसे में इसका सेवन करने से शरीर गर्म बना रहता है. यदि आपको अक्सर सर्दी जुकाम पकड़ लेता है तो आप प्याज का सेवन करें. इसका सेवन करने से आपको सर्दी-जुखाम से छुटकारा मिल सकता है. 


यह भी पढ़ें Dry Fruits For Winter: ठंड के दिनों में सिक्योरिटी वॉल हैं ये ड्राई फ्रूट, बस ऐसे करें इस्तेमाल


रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुण प्याज की सबसे बड़ी ताकत है. इसकी वजह से इसको सर्दियों के मौसम में खाना किसी औषधि से कम नहीं है. वहीं बदलते मौसम में यदि आप प्याज का सेवन करते हैं तो आपको बुखार, खांसी और मौसमी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता हैं.


दांतो की देखभाल करता है प्याज


1. कच्चे प्याज को चबाने से मुंह के संक्रमण और मुंह के रोगों के खतरे कम हो जाते हैं. आपको यदि दांतों में कोई समस्या है तो आप रोजाना कच्चे प्याज का सेवन कर सकते हैं.


2. प्याज स्तन कैंसर से बचाव करता है.


3. कच्चे प्याज का सेवन करने से महिलाओं में स्तन कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है. इसलिए आप रोजाना कच्चे प्याज का सेवन कर सकते हैं.


डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.