'मैं सिर्फ भगवान और जनता से डरता हूं..' आखिर किस पर नाराज हो गए मोदी के मंत्री?
Advertisement
trendingNow12460941

'मैं सिर्फ भगवान और जनता से डरता हूं..' आखिर किस पर नाराज हो गए मोदी के मंत्री?

Karnataka News: कुमारस्वामी ने तीखे वार करते हुए कहा कि सिद्दारमैया जैसे लाखों लोग भी आ जाएं, तो भी मैं नहीं डरूंगा. उन्होंने कहा कि वह कड़ी मेहनत, पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्थन और जनता के आशीर्वाद से सक्रिय राजनीति में आए हैं.

'मैं सिर्फ भगवान और जनता से डरता हूं..' आखिर किस पर नाराज हो गए मोदी के मंत्री?

HD Kumaraswamy: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि उन्हें केवल भगवान और जनता से डर लगता है, मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से नहीं. असल वे कर्नाटक के सीएम से नाराज दिखे. केंद्रीय मंत्री ने मीडियाकर्मियों से कहा कि किसको किससे डरना चाहिए? सिद्दारमैया कोई भूत नहीं हैं. मैं उनसे नहीं डरता. मैं असली भूतों से भी नहीं डरता. सिद्दारमैया को यह बात पता होनी चाहिए. मुझे कोई नहीं डरा सकता. मुझे केवल भगवान और इस देश की जनता से डर लगता है.

कुमारस्वामी ने तीखे वार करते हुए कहा कि सिद्दारमैया जैसे लाखों लोग भी आ जाएं, तो भी मैं नहीं डरूंगा. उन्होंने कहा कि वह कड़ी मेहनत, पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्थन और जनता के आशीर्वाद से सक्रिय राजनीति में आए हैं. उन्होंने दावा किया कि मैंने अपना राजनीतिक करियर बनाने के लिए सिद्दारमैया के नाम का इस्तेमाल नहीं किया. सिद्दारमैया खुद मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा की छत्रछाया में रहे.

उन्होंने कहा कि कोई भी 'झूठा' मामला उन्हें डरा नहीं सकता और वह गिरफ्तारी से नहीं डरते. जब उनसे पूछा गया कि क्या एफआईआर दर्ज करना उन्हें डराने की रणनीति है, तो कुमारस्वामी ने कहा, "यह डराने-धमकाने के अलावा और क्या है? एफआईआर में क्या है? इस पर चर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है. समय इसका जवाब देगा. हर स्थिति का समय पर जवाब मिलेगा.

यह पूछे जाने पर कि क्या मैसुरू शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है, कुमारस्वामी ने कहा कि सब कुछ ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "इस सरकार ने सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया है. कोई डर या सम्मान नहीं है. यह एक लापरवाह सरकार है. इस पर चर्चा करना व्यर्थ है. इसलिए, मैं कहता हूं कि मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम का जवाब समय ही देगा. agency input

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news