Long water for hair growth: एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर लौंग का पानी स्किन के साथ ही बालों की भी अच्छी सफाई करता है. लौंग में ऐसे गुण होते हैं जो स्कैल्प को साफ तो करता ही है इसके साथ ही ब्लड सर्रकुलेशन को भी तेज करने में मदद कर सकता हैं जिससे बालों के पोर्स में गतिविधि को बढ़ती है. लौंग में विटामिन, खनिज और फाइबर पाया जाता है जो बालों के रोमों में पोषण देता है. बालों को स्वस्थ रखता है. इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ बढ़ाती है. आइए जानते हैं बालों के लिए लौंग के पानी को बनाने और इसके इस्तेमाल (How to use clove water for hair) का तरीका क्या है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन 3 समस्याओं में लौंग के पानी का इस्तेमाल कर सकता हैं Clove water for hair
डैंड्रफ में लौंग के पानी का इस्तेमाल- 

लौंग का पानी स्कैल्प के संक्रमण को कम कर सकते हैं और डैंड्रफ को कम करने में मदद कर सकते हैं. इसके अलावा किसी भी तरह के स्कैल्प इंफेक्शन को कम करने में लोंग का पानी मदद करता है. डैंड्रफ संबंधी परेशानी को कम करने में भी यह मददगार साबित होता है. 


झड़ते बालों लौंग का पानी असरदार- 
लौंग में विटामिन सी होता है जो कोलेजन बनाता है जो बालों की संरचना और मजबूती के लिए बेहद जरूरी है. लौंगे का पानी खोपड़ी में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है. पोषक तत्व बालों के रोम जाते हैं और बालों का झड़ना कम हो पाता है.


बेजान बालों में लौंग का पानी डाले जान- 
मैंगनीज से भरपूर लौंग का पानी  कोलेजन और केराटिन के संश्लेषण के लिए बहुत जरूरी है. ये दो प्रोटीन बाल बनाने के कारक हैं. लौंग बालों की कोशिकाओं के विकास के साथ ही इसकी मरम्मत में मदद करते हैं और बाल पतले नहीं होते हैं. 


बालों के लिए लौंग का पानी कैसे बनाएं-How to prepare Long water for hair?
सामग्री:- लौंग, पानी, एक छोटा सॉस पैन
एक छोटे सॉस पैन में पानी लें और उसमें लौंग को कूटकर डालें. इसे उबालने दे और फिर छान लें. इस पानी को स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें.


और पढ़ें- Remedies for Sour Belching: भयंकर एसिडिटी से पेट जल रहा है और आ रही खट्टी डकार? डाइट प्लान में करें ये छोटे बदलाव 


और पढ़ें- Morning Vs Evening Walk: मॉर्निंग वॉक या शाम की सैर, जानिए किस समय टहलना है सेहत के लिए अधिक फायदेमंद?