लखनऊ: अयोध्या के विवादित ढांचा को ढहाए जाने के आपराधिक मामले में आज मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत में शिवसेना नेता सतीश प्रधान का बयान दर्ज होगा. सतीश प्रधान के बयान दर्ज होने के बाद सभी 31 आरोपियों के बयान दर्ज हो जाएंगे. प्रधान अपना बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज कराएंगे. विशेष अदालत की तरफ से बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें लिंक भी भेज दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने किया 'गोरखपुर किडनैपिंग और मर्डर केस' सुलझाने का दावा, जानिए क्या है खुलासा?


सतीश प्रधान बीते दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, अभी भी उनका इलाज चल रहा है. इसलिए वे महाराष्ट्र के पुणे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज कराएंगे. आपको बता दें कि अयोध्या बाबरी विवादित ढांचा ढहाए जाने के अपराधिक मामले में अब तक पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी सहित 30 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं.


Watch Live TV-