एसएसपी ने बताया कि इस वारदात में शामिल तीन हत्यारोपियों समेत फर्जी सिम बेचने वाले दो लोगों समेत पुलिस ने कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में किशोर के अपहरण के बाद हुई हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. गोरखपुर पुलिस ने फिरौती को लेकर किशोर को अगवा करने के बाद हत्या की वारदात को सुलझाने का दावा किया है. मामले का खुलासा करते हुए गोरखपुर एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने बताया कि गांव के ही स्थानीय युवकों ने पैसों की लालच में किशोर को अगवा किया था.
पुलिस के मुताबिक पहचान उजागर होने के डर से युवकों ने किशोर की गला दबाकर हत्या कर दी. एसएसपी ने बताया कि इस वारदात में शामिल तीन हत्यारोपियों समेत फर्जी सिम बेचने वाले दो लोगों समेत पुलिस ने कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है.
किडनैप बच्चे की हत्या मामले का CM योगी ने लिया संज्ञान, सख्त कार्रवाई और आर्थिक मदद का ऐलान
एसएसपी के मुताबिक गिरफ्त में आए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे दस दिनों से किशोर को अगवा कर उसके परिजनों से फिरौती मांगने की प्लानिंग बना रहे थे. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि किशोर को अगवा करने के बाद पहचान उजागर होने के डर से उन्होंने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. किशोर के लाश को बोरे में डालकर आरोपियों ने नहर में फेंक दिया और उसके परिजनों से फिरौती मांग रहे थे.
एसएसपी के मुताबिक मृतक किशोर के पिता पान की गुमटी चलाते हैं. ऐसे में आरोपितयों द्वारा एक करोड़ रुपए फिरौती की मांग पुलिस को खटक रही है. पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि बीते रविवार से ही किशोर लापता था. उसी दिन शाम को अनजान फोन नंबर से मृतक किशोर के पिता के पास फोन आया था और आरोपियों ने 1 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की थी. मामला पिपराईच थाना के जंगल छत्रधारी इलाके का है.
WATCH LIVE TV