कानपुर लव जेहाद केस में SIT की जांच पूरी, पहचान छिपाकर आरोपी खेलते थे 'प्यार का खेल'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand791622

कानपुर लव जेहाद केस में SIT की जांच पूरी, पहचान छिपाकर आरोपी खेलते थे 'प्यार का खेल'

जिले के बर्रा, नौबस्ता और कई जगहों से लगातार आए लव जेहाद के मामलों के बाद इन मामलों की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई थी. अब टीम ने लव जिहाद मामलों की जांच पूरी कर ली है. एसआईटी रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा हो सकता है.

कानपुर लव जेहाद केस में SIT की जांच पूरी, पहचान छिपाकर आरोपी खेलते थे 'प्यार का खेल'

कानपुर: जिले के बर्रा, नौबस्ता और कई जगहों से लगातार आए लव जेहाद के मामलों के बाद इन मामलों की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई थी. अब टीम ने लव जिहाद मामलों की जांच पूरी कर ली है. एसआईटी रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा हो सकता है. आरोप है कि कानपुर में एक समुदाय विशेष के युवक अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर दूसरे समुदाय की युवतियों को प्रेमजाल में फंसाते थे. इसके बाद उनका ब्रेनवॉश, जबरन धर्म परिवर्तन और फिर निकाह होता था.

11 मामलों में लगी चार्जशीट, 3 में फाइनल रिपोर्ट 
कुल 11 केस में 13 लड़कियां शामिल थीं. इनमें 3 लड़कियां बालिग थीं, जिन्होंने अपनी मर्जी से शादी की. बचे केस में 8 लड़कियां नाबालिग हैं. इन लड़कियों के शारीरिक शोषण में शामिल सभी 8 लड़के जेल भेजे गए हैं. 3 केस ऐसे मिले जिनमें लड़कों ने अपने नाम बदले थे. इनमें फतेह खान आर्यन मल्होत्रा, ओवैस ने बाबू और मुख्तार अहमद ने अपना नाम राहुल सिंह रखा. मुख्तार अहमद ने राहुल नाम से आधार कार्ड तक बनवा लिया था.

अमृतसर में घूमते-घूमते गलती से चला गया पाकिस्तान, अब 9 साल बाद हुई वतन वापसी

 

नहीं मिले साजिश के सबूत 
जांच में 8 मामलो में लव जिहाद के संकेत मिले, जबकि अन्य मामलों में लड़कियों ने लड़कों के पक्ष में बयान दिए हैं. जांच में जूही कॉलोनी एरिया के 4 लड़के आपस में एक दूसरे से जुड़े मिले हैं. ये बातचीत करते थे और मिलते-जुलते थे. लेकिन किसी संगठित साजिश के सबूत नहीं मिले हैं न ही किसी अंदरी या बाहरी फंडिंग के सबूत मिले हैं. 

23 में से 14 मामले धर्मांतरण के दायरे में आए
आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने आदेश दिया था कि धर्म परिवर्तन के दो वर्ष पूर्व दर्ज हुए मामलों की जांच भी एसआइटी करेगी. धर्मांतरण के 12 पुराने मामले और 11 नए मामलों कीजांच में 14 को जबरन धर्मांतरण के दायरे में रखा गया था. इनमें 11 मामले सिर्फ तीन महीनों में आ गए थे. 

यूपी में आ रहा है  लव जिहाद के खिलाफ कानून
कानपुर में आए 11 मामले और फिर अलग-अलग शहरों से आए लव जेहाद के मामले आने के बाद यूपी में लव जेहाद कानून लाने पर बात हो रही है. इसका प्रस्ताव कानून मंत्रालय तक भी पहुंच गया है.  इसके तहत जबरन धर्मांतरण पर पांच साल तथा सामूहिक धर्मांतरण कराने के मामले में 10 साल तक की सजा का प्रावधान किए जाने की तैयारी है. ये अपराध गैरजमानती होगा. 

VIDEO: बच्चों की कहासुनी में बड़ों की मुठभेड़, जुबान नहीं लाठियों से हुई बात 
VIDEO: पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, तो 'दबंग गर्ल' ने बीच सड़क रुकवाई IG की कार

watch live tv

Trending news