अपहरण के बाद बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, 2 लोग गिफ्तार, नहीं लगा नाबालिक का सुराग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand800130

अपहरण के बाद बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, 2 लोग गिफ्तार, नहीं लगा नाबालिक का सुराग

सीतापुर में नाबालिग लड़की का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में कुल 8 लोगों पर केस दर्ज हुआ था. पुलिस ने आरोपी के भाई और बहनोई को हिरासत में लिया है. बाकि आरोपियों की तलाश में तंबौर थाना पुलिस जुटी है.

अपहरण के बाद बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, 2 लोग गिफ्तार, नहीं लगा नाबालिक का सुराग

सीतापुर: सीतापुर में नाबालिग लड़की का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में कुल 8 लोगों पर केस दर्ज हुआ था. पुलिस ने आरोपी के भाई और बहनोई को हिरासत में लिया है. बाकि आरोपियों की तलाश में तंबौर थाना पुलिस जुटी है. हालांकि अभी तक अगवा लड़की का भी कोई सुराग नहीं मिला है. नाबालिग लड़की को पिछले हफ्ते अगवा किया गया था. 

VIDEO: पहले शादी समारोह में की धांय-धांय, अब पड़ गए लेने के देने

क्या है पूरा मामला?
मामला सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र का है. यहां परिजनों ने अपनी एक नाबालिग लड़की के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता की मां ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उनकी बेटी का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है. घर से रुपए भी गायब थे. मामले में पीड़िता की मां ने पहले अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था, लेकिन बाद में लड़की के पिता ने गांव के जुबराईल उसके भाई इजराइल, बहनोई उस्मान और उनके अन्य सहयोगियों के खिलाफ प्रार्थना-पत्र दिया था. पिता ने आरोप लगाया कि जुबराईल और उसके परिवारवालों ने उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण किया है. अब उसे जबरन धर्म परिवर्तन के लिए ले जाया जा रहा है.

Video: एंबुलेंस के लिए गिड़गिड़ाता रहा शख्स, नहीं पसीजा कॉल सेंटरकर्मी का दिल

सबूतों के आधार पर बढ़ी धाराएं
पुलिस ने इस मामले में तेजी से अपनी जांच बढ़ाई और एफआईआर में सबूतों के आधार पर धर्म परिवर्तन संशोधित अध्यादेश के तहत धाराएं जोड़ दीं. शुक्रवार को पुलिस पीड़िता के गांव पहुंची थी. मामले में मुख्‍य आरोपी के भाई और बहनोई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जबकि अन्य फरार चल रहे हैं.

VIDEO: तार में फंसकर तड़प रही थी मादा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने ऐसे बचाई जान

WATCH LIVE TV

Trending news