सोनेलाल पटेल की जयंती पर बढ़ा सियासी पारा, मां और बेटी के अलग-अलग आयोजन
अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती पर पत्नी और बेटी (कृष्णा पटेल और अनुप्रिया पटेल) ने अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया है.
लखनऊ: 2 जुलाई को डॉक्टर सोनेलाल पटेल की जयंती पर प्रदेश सरकार की सियासत में बहुत कुछ नया होता दिख रहा है. सोनेलाल पटेल परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पक्ष-विपक्ष के बड़े नेताओं का जमावड़ा होगा. अनुप्रिया पटेल (सोनेलाल पटेल की बेटी) के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे तो कृष्णा पटेल (सोनेलाल पटेल की पत्नी) के कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर नजर आएंगे. स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल की अगुवाई वाले अपना दल ने इस अवसर पर वाराणसी कैंट में किसान सम्मेलन का आयोजन किया है. वहीं, बेटी अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाले अपना दल ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में जनसभा दिवस का कार्यक्रम रखा है. आज के दोनों कार्यक्रम के जरिए प्रदेश की राजनीति में कई नए उठा पटक के संकेत मिल सकते हैं.
8 जुलाई को पूर्व पीएम चंद्रशेखर की पुण्यतिथि
अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती दो जुलाई, सोमवार को है, जबकि आठ जुलाई को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि है. इस अवसर पर विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं. जयंती और पुण्यतिथि के बहाने इस हफ्ते प्रदेश का सियासी पारा चढ़ेगा. राजधानी लखनऊ की सड़कों पर होर्डिंग्स और बैनर के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी इन आयोजनों का खूब प्रचार हो रहा है. अपना दल में दो फाड़ के बाद मां-बेटी आमने-सामने हैं. अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल विपक्ष के सुर में सुर मिला रही हैं, जबकि उनकी बेटी अनुप्रिया पटेल केंद्र सरकार में राज्य मंत्री हैं. अनुप्रिया के पति और एमएलसी आशीष सिंह पटेल अपना दल (S) के अध्यक्ष हैं.
अनुप्रिया पटेल बोलीं- 'प्रशासन में 50 फीसदी संख्या दलितों और पिछड़ों की होनी चाहिये'
सोनेलाल पटेल की 69वीं जयंती
कृष्णा पटेल ने अपने पति सोनेलाल की 69वीं जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है. उनका कार्यक्रम वाराणसी में है. अनुप्रिया पटेल की ओर से राजधानी लखनऊ में जन स्वाभिमान दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले जन स्वाभिमान दिवस में केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री राम विलास पासवान भी शामिल हो रहे हैं.
राम विलास पासवान और सीएम योगी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं
NDA के सहयोगी घटक अपना दल (S) और राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) मिशन 2019 के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं. मिशन 2019 के लिए बीजेपी दलितों और पिछड़ों को एकजुट करने में जुटी है. बिहार में दलितों के सबसे प्रमुख नेता राम विलास पासवान का यूं तो उत्तर प्रदेश में कोई खास जनाधार नहीं है लेकिन, गैर जाटव दलितों को जोड़ने को उन्हें आगे किया जा रहा है. इस आयोजन पर सबकी निगाहें टिकी हैं.
वाराणसी में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से छेड़छाड़, क्या होगा साधारण महिलाओं का हाल ?
वाराणसी में कृष्णा पटेल का कार्यक्रम
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कृष्णा पटेल सत्ता के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगी, वहीं राजधानी लखनऊ में अनुप्रिया अपने गठबंधन को मजबूती देंगी. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 8 जुलाई को 11वीं पुण्यतिथि है. संसद में दो टूक (भाग दो) का उस दिन विमोचन होगा. इसके अलावा चंद्रशेखर ट्रस्ट की ओर से प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. कार्यक्रम के आयोजक विधान परिषद सदस्य व पूर्व मंत्री यशवंत सिंह ने बताया कि संसद में दो टूक पूर्व प्रधानमंत्री के भाषणों का दूसरा संकलन है. इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा के सेंट्रल हॉल में किया जाएगा.