लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) की नई जनसंख्या नीति (New Population Policy) को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. रविवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी ने पलटवार किया है. सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता का ध्यान महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकाने के लिए बीजेपी सिर्फ मार्केटिंग इवेंट करती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगाया यह आरोप  
अनुराग भदौरिया ने कहा कि "बढ़ती जनसंख्या देश की एक बड़ी समस्या है. 7 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है जबकि यूपी में भी साढ़े 4 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. बीजेपी ने जनता के लिए कोई काम नहीं किया ना ही जनता की समस्याओं का समाधान किया. लेकिन, अब क्योंकि चुनाव आ गया है और चुनाव के दौरान जनता का ध्यान महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकाने के लिए बीजेपी सिर्फ मार्केटिंग इवेंट करती है. इनको जनता से कोई लेना देना नहीं है".


World Population Day 2021: सीएम योगी आज करेंगे UP जनसंख्या नीति का शुभारंभ, बढ़ती जनसंख्या को बताया समस्याओं का मूल


विकास के लिए लाई जा रही जनसंख्या नीति 
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने जनसंख्या नीति को लेकर कहा कि आज जनसंख्या नीति लागू होगी और इसमें कुछ नया नहीं है. जिसपर विपक्ष सवाल खड़ा किया जा रहा है. विकास के लिए जनसंख्या को कंट्रोल करने के लिए ये सब नीतियां लायी जाती है. एक वर्ग विशेष क्यों सवाल खड़ा कर रहा है.  ये तो सभी के लिए है.


मिस इंडिया ताज प्रिंसेस रिया की मां ने की आत्महत्या, पुलिस पर लगा मानसिक प्रताड़ना का आरोप


गौरतलब है कि विश्व जनसंख्या दिवस 2021 (World Population Day 2021) के मौके पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप्र जनसंख्या नीति 2021-30 का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश में परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करने के लिए जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की गतिविधियां भी शुरू हो जाएंगी. जनसंख्या स्थिरिता पखवाड़े के शुभारंभ के मौके पर नवविवाहितों को शगुन किट भी बांटी जाएगी. जिससे उन्हें परिवार नियोजन के साधनों को प्रोत्साहित किया जा सके.


WATCH LIVE TV