मिस इंडिया ताज प्रिंसेस रिया की मां ने की आत्महत्या, पुलिस पर लगा मानसिक प्रताड़ना का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand939669

मिस इंडिया ताज प्रिंसेस रिया की मां ने की आत्महत्या, पुलिस पर लगा मानसिक प्रताड़ना का आरोप

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बाई पास इलाके का है, जहां की रहने वाली मिस इंडिया ताज प्रिंसेस का खिताब जीतने वाली रिया रैकवार की मां सुधा रैकवार ने शनिवार की शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 

रिया रैकवार ( फाइल फोटो)

ओनकार सिंह/बांदा: मिस इंडिया ताज प्रिंसेस का खिताब जीतने वाली बांदा की रहने वाली रिया रैकवार की मां ने शनिवार कि शाम अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद रिया के परिजनों ने पुलिस पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ट्रांमा सेंटर में जमकर हंगामा किया. सूचना पर सीओ सिटी भारी पुलिस बल के साथ ट्रांमा सेंटर पहुंचे और उन्होंने मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

क्या है मामला? 
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बाई पास इलाके का है, जहां की रहने वाली मिस इंडिया ताज प्रिंसेस का खिताब जीतने वाली रिया रैकवार की मां सुधा रैकवार ने शनिवार की शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रिया व उसके परिजनों को जैसे ही जानकारी हुई तो सुधा को फांसी के फंदे से उतारकर वे ट्रांमा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने सुधा को मृत घोषित कर दिया. सुधा की मौत के बाद उसके परिजनों ने ट्रामा सेंटर में शहर कोतवाली की पुलिस पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. सूचना मिलने पर सीओ सिटी आर.के. सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. परिजनों को किसी तरह कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा-बुझाकर शांत कराया.

World Population Day 2021: सीएम योगी आज करेंगे UP जनसंख्या नीति का शुभारंभ, बढ़ती जनसंख्या को बताया समस्याओं का मूल

परिजनों ने लगाया यह गंभीर आरोप 
रिया की मां सुधा की मौत के मामले में रिया व उसके परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका भाई दीपक 2 दिन से लापता था. जिसकी गुमशुदगी की शिकायत लेकर सुधा अपने भाई के साथ शहर कोतवाली गई थी. लेकिन पुलिस ने बेवजह ही उन्हें दिनभर कोतवाली में बैठाए रखा और उन्हें दिनभर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. शाम को जब सुधा घर पहुंची तो पुलिस प्रताड़ना से ही तंग आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

चंदौली: मानवरहित क्रासिंग पर मैसूर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से टकराई एंबुलेंस, उड़े परखच्चे

क्या बोली पुलिस?
सीओ सिटी आरके सिंह ने बताया कि सुधा नाम की महिला व उसका पति कोई बैंक चलाने का काम करते थे. और कुछ लोगों के पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था. जिस संबंध में कोतवाली लाया गया था. जिसके बाद  घर पहुंच कर महिला ने आत्महत्या कर लिया. बाद में यह बात पता चली कि इनका लड़का कल से गायब था जो कार से हमीरपुर के मौदहा गया था तो हम इनके लड़के की भी तलाश कर रहे हैं. इसके अलावा मृतका के परिजनों का कुछ पुलिस पर आरोप है. जिसको लेकर मामले की जांच की जाएगी और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

फरवरी के महीने में जीता था रिया ने खिताब
बांदा के एक डांस इंस्टीट्यूट की डांस स्टूडेंट रिया रैकवार ने फरवरी के महीने में लखनऊ में आयोजित एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में मिस इंडिया प्रिंसेस 2021 का खिताब जीता था और रिया बांदा से इकलौती प्रतिभागी थी.

WATCH LIVE TV

 

 

 

Trending news