प्रयागराज: यूपी बोर्ड के मेधावी छात्र छात्राओं को विशेष छात्रवृत्ति (special Scolarship) दी जाएगी. इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में पास होने वाले विज्ञान वर्ग, वाणिज्य (Commerce) और मानविकी (Humanities) के मेधावी छात्र छात्राओं को ये स्कॉलरशिप दी जाएगी. ये जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड, हिमाचल समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू का कहर, अलर्ट पर सरकारें



11407 छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति (Scolarship)
शिक्षा मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक यूपी बोर्ड के 11407 छात्र छात्राओं ये छात्रवृत्ति दी जाएगी. इंस्टीट्यूट लेवल पर लंबित फार्म 20 फरवरी तक जमा किए जा सकते हैं.


देवभूमि से जन्नत तक सर्दी की गलन से जीना हुआ मुहाल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


साइंस सेक्शन- 500 में 334 नंबर लाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी.
कॉमर्स सेक्शन-  500 में 313 अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को विशेष छात्रवृत्ति दी जाएगी
मानविकी (Humanities)- 500 में 304 अंक पाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को  विशेष छात्रवृत्ति दी जाएगी.


नियमित क्लास अटैंड करने वाले छात्र होंगे लाभावान्वित
इन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत होना चाहिए.  
विज्ञान वर्ग ग्रुप- बी, वाणिज्य वर्ग ग्रुप -सी, और मानविकी वर्ग ग्रुप-ए को तीन, दो और एक के अनुपात में स्कॉलरशिप दी जाएगी.


ये छात्र-छात्राएं कर सकते हैं आवेदन
ऐसे उम्मीदवार जिनकी परिवार की इनकम 8 लाख वार्षिक होनी चाहिए


आवेदन फॉर्म शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट scolarship.gov.in पर उपलब्ध है.


आवेदन करने की तारीख
5- फरवरी


नवीनीकरण के लिए कर सकते हैं आवेदन
साल 2016, 17, 18 और 19 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं भी नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं.


VIDEO: शहनाज गिल के रैप 'त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता' पर धमाकेदार डांस


WATCH LIVE TV