केदारनाथ और बदरीधाम समेत गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में बर्फबारी हुई जिससे शीतलहर का प्रकोप और बढ़ गया. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो से तीन और बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने के आसार.
Trending Photos
रामअनुज/देहरादून: उत्तराखंड (Uttrakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला है. शहर के कई इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश का सिलसिला जारी है. हरिद्वार में आज भी मौसम खराब है. विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. फिलहाल हल्की बारिश होने से एक बार फिर तापमान में गिरावट आ गई है.
बर्फबारी का सिलसिला जारी
ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी का सिलसिला जारी है. कड़ाके की ठंड (Winter) से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कोहरे ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही बेरहम बना रहेगा.
गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में बर्फबारी
बता दें कि रविवार को कई मैदानी इलाकों में बारिश के साथ हल्के बादल छाए रहे. केदारनाथ (Kedarnath) और बदरीधाम समेत गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में बर्फबारी (Snowfall) हुई जिससे शीतलहर का प्रकोप और बढ़ गया. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार और मंगलवार को भी बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने के आसार हैं.
बारिश के बाद बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के बाद फिर सर्दी बढ़ेगी, क्योंकि इस समय भी पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है. बारिश के बाद वहां से सर्द हवाओं का प्रकोप दिल्ली-एनसीआर (Delhi Ncr) की तरफ बढ़ेगा तो न्यूनतम तापमान के साथ ही साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. शीतलहर के साथ गलन वाली सर्दी बढ़ेगी.
हिमपात की चेतावनी जारी
विभाग ने मंगलवार को पांच जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर में हिमपात की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ेगी. इस बढ़ती हुई ठंड में बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखे जाने की जरूरत है.
लगातार हो रही है बारिश
पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली समेत यूपी, पंजाब हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. बीते दो दिनों से दिल्ली एनसीआर में मौसम का हाल खराब है, यहां लगातार दो दिनों से बारिश देखने को मिल रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले तीन दिनों तक यहां का मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
05-01-2021; 0500 IST: Light intensity rain/Drizzle would prevail over and adjoining areas of few places of Delhi, Kaithal, Karnal, Kurukshetra, Mahedargarh (Haryana), Khatauli, Muzaffarnagar (U.P.). Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 4, 2021
वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इस तरह की मौसम की मार सबसे ज्यादा झेलने होगी, जहां बारिश-ओले इत्यादि पड़ेंगे. विभाग की माने तो भारत के मैदानी भागों में उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के चलने का अनुमान है.
कश्मीर में सर्दी का कहर जारी
धरती की 'जन्नत' कहे जाने वाले कश्मीर (Kashmir) में सर्दी का तांडव लगातार जारी है. जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी ने गलन बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने यहां पर हिमस्खलन (Avalanche) की चेतावनी जारी की है.
PHOTOS: अब आप भी शामिल हो सकते हैं रामलला की संध्या आरती में, ट्रस्ट की तरफ से प्रसाद भी होगा फ्री
WATCH LIVE TV