उत्तराखंड, हिमाचल समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू का कहर, अलर्ट पर सरकारें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand821839

उत्तराखंड, हिमाचल समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू का कहर, अलर्ट पर सरकारें

भारत में उत्तर से मध्य और दक्षिण भारत तक कई राज्यों में बर्ड फ्लू पैर पसार चुका है. इन राज्यों में प्रशासन अलर्ट पर है. 

उत्तराखंड, हिमाचल समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू का कहर, अलर्ट पर सरकारें

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से देश को कुछ राहत मिली है तो अब एक नई आफत ने दस्तक दे दी है. बर्ड फ्लू (Bird flu) की चपेट में कई राज्य आ गए हैं. कई राज्यों में भारी संख्या में पक्षियों की मौत हो रही है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, के बाद हिमाचल, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और केरल तक बर्ड फ्लू से दहशत मच गई है जिसे देखते हुए राज्य सरकारों ने अलर्ट जारी कर दिया है. 

देवभूमि से जन्नत तक सर्दी की गलन से जीना हुआ मुहाल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हरियाणा- पंचकुला में पोल्ट्री पक्षियों की मौत

हरियाणा (Haryana) के पंचकुला में एक लाख से अधिक पोल्ट्री पक्षियों (Poultry birds) की मौत की खबर है. इन्हें जलाया जा रहा है या दबाया जा रहा है. इसको लेकर फोरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है. माना जा रहा है कि मुर्गियों की मौत भी H5N1 वायरस के चलते हुई. बता दें कि बरनाला बेल्ट को पोल्ट्री का हब माना जाता है.

उत्तराखंड, हिमाचल में बर्ड फ्लू की दस्तक
हिमाचल में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने पर उत्तराखंड (Uttrakhand) में भी मुख्य वन्यजीव प्रातिपालक ने अलर्ट जारी कर दिया है. हिमाचल में तो मछली, मुर्गे और अंडों की बिक्री को बैन कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के धर्मशाला में प्रशासन को जो सूचना मिली है उसके मुताबिक, 1700 से अधिक विदेशी पक्षियों की मौत हुई है.

दक्षिण पहुंचा बर्ड फ्लू
उत्तर और मध्य भारत के राज्यों के बाद बर्ड फ्लू ने दक्षिण में भी दस्तक दे चुका है. केरल (Kerala) के कोट्टायम और अलप्पुझा जिलों के कुछ हिस्सों में बर्ड फ्लू फैलने की जानकारी सामने आई. जिसके चलते प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में और उसके आसपास एक किलोमीटर के दायरे में बत्तख, मुर्गियों और अन्य घरेलू पक्षियों को मारने का आदेश दिया.

राजस्थान के कई जिलों में पक्षियों की मौत, अलर्ट
राजस्थान (Rajasthan) में भी कई जिलों में पक्षियों की मौत हुई. राज्य के विभिन्न जिलों में सोमवार को 170 से अधिक पक्षियों की मौत के मामले सामने आए. राजस्थान में पक्षियों की मौत के बाद अलर्ट जारी किया गया और झालावाड़ में एक किलोमीटर के इलाके में कर्फ्यू लगाना पड़ा.

मध्य प्रदेश में भी अलर्ट
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में मरे हुए कौओं में घातक वायरस की पुष्टि होने के बाद अलर्ट जारी किया गया. करीब 50 कौओं के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. MP में 23 दिसंबर से 3 जनवरी तक 376 कौओं की मौत हो चुकी है.

राज्यों में बरती जा रही है सावधानी

बर्ड फ्लू के कारण बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और कर्नाटक में भी काफी सावधानी बरती जा रही है. केरल ने तो इसे राजकीय आपदा तक घोषित कर दिया है. ये भी कहा जा रहा है कि एवियन इंफ्लूएंजा वायरस से होने वाली ये बीमारी सिर्फ पक्षी ही नहीं बल्कि इंसानों के लिए भी घातक है.

बर्ड फ्लू के लक्षण
बर्ड फ्लू भी सामान्य फ्लू की ही तरह होता है और ये बीमारी एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (influenza virus) H5N1 की वजह से होती है. ये वायरस पक्षियों के अलावा इंसानों को भी शिकार बना सकता है. 

इन पक्षियों से फैलता है बर्ड फ्लू
बर्ड फ्लू इंफेक्शन चिकन, टर्की, मोर और बत्तख जैसे पक्षियों में तेजी से फैलता है. पहले बर्ड फ्लू का मुख्य कारण पक्षियों को ही माना जाता है. लेकिन कई बार ये इंसान से इंसान को भी हो जाता है. एवियन इन्फ्लूएंजा के शिकार इंसान पर मौत का खतरा भी होता है.

बर्ड फ्लू काफी संक्रामक बीमारी है और एच5एन1 वायरस के कारण पक्षियों के श्वसन तंत्र पर इसका असर पड़ता है. इंसान भी इससे संक्रमित हो सकते हैं.

बेटी को पिटता देख आगबबूला हुई मां, दामाद का सिर दीवार में दे मारा, उतारा मौत के घाट

VIDEO: शहनाज गिल के रैप 'त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता' पर धमाकेदार डांस

WATCH LIVE TV

Trending news