यूपी में अब बहाना नहीं बना पाएंगे `गुरु जी`, टैबलेट से लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी
इसके अलावा 4400 अकादमिक रिसोर्स पर्सन और 880 ब्लॉक रिसोर्स सेण्टर को भी टैबलेट दिया जाएगा. टैबलेट बांटे जाने का उद्देश्य प्रधानाचार्यों व शिक्षकों की जवाबदेही तय करने के साथ साथ सिस्टम में पारदर्शिता लाना है.
पवन सेंगर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि राज्य सरकार स्कूलों में बायोमेट्रिक तरीके से हाजिरी लगाने के लिए जरूरी कदम उठाने जा रही है. बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री का कहना है कि 2020 के के अंत तक प्रदेश के 1.59 लाख स्कूलों में सभी शिक्षकों की हाजिरी बायोमेट्रिक तरीके से लगाने के लिए शासन ने सभी प्रधानाध्यापकों को 1-1 टैबलेट उपलब्ध कराने की योजना बनाई है. इसके लिए प्रक्रिया शुरू भी की जा चुकी है, जिसके तहत बेसिक शिक्षा विभाग को 1,64,323 टैबलेट खरीदने हैं. इस पर 150 करोड़ रूपए का खर्च आएगा.
यह भी पढ़ें यूपी में टेस्टिंग किट बढ़ाने और बैकअप रखने के आदेश, राजधानी समेत 6 जिलों में सीएम योगी का खास फोकस
योजना के तहत बांटे जाने वाले टैबलेट को लेकर राज्य सरकार कंपनियों से आवेदन मांगेगी, जिसकी शुरूआत 29 सितम्बर से होगी. चयनित कंपनी को ब्लॉक स्तर पर टैबलेट की सप्लाई देनी होगी. इसके अलावा 4400 अकादमिक रिसोर्स पर्सन और 880 ब्लॉक रिसोर्स सेण्टर को भी टैबलेट दिए जाएंगे. टैबलेट बांटे जाने का उद्देश्य प्रधानाचार्यों व शिक्षकों की जवाबदेही तय करने के साथ-साथ सिस्टम में पारदर्शिता लाना है. सिस्टम की निगरानी के लिए एक जिला और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम तैयार किए जाएंगे. इसके साथ सभी को डाटा प्लान भी दिए जाएंगे.
WATCH LIVE TV