Teachers Day 2024 Memes: आज पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. एक तरफ जहां स्‍कूल-कॉलेजों में शिक्षक दिवस की धूम है तो वहीं दूसरी तरफ इंटरनेट पर मजेदार मीम्‍स की भरमार आ गई है. इंटरनेट पर वायरल ये मजेदार मीम्‍स पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइये देखते हैं इंटरनेट पर वायरल मजेदार मीम्‍स.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेट पर वायरल हो रहे ये मीम्‍मस 
टीचर : पप्‍पू, चलो अब मुझे वाटर का फॉर्मूला बताओ
पप्‍पू : HIJKMLNO 
टीचर : गधे, ये क्‍या बकवास है
पप्‍पू : आपने ही तो वाटर का फॉर्मूला H to O बताया था. 


छात्र : क्‍या आप मुझे उस चीज की सजा देंगे जो मैंने नहीं की
टीचर : बिल्‍कुल नहीं 
छात्र : फ‍िर मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने अपना होमवर्क नहीं किया. 


टीचर : क्‍लास में लड़ाई क्‍यों नहीं करनी चाहिए
पप्‍पू : क्‍योंकि पता नहीं परीक्षा में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए. 


ये मजेदार जोक्‍स 
टीचर : तुमने होमवर्क क्‍यों नहीं किया
छात्र : मैं आपकी तरह पढ़ाने नहीं आया था 


टीचर : तुम्‍हारे माता-पिता को बुलाऊंगा
छात्र : जरूरत, मैं आपकी पढ़ाई के बारे में बताना चाहता हूं 


टीचर : तुम्‍हें क्‍या लगता है मैं तुम्‍हें क्‍यों पढ़ाता हूं
छात्र : शायद तुम्‍हें हमारी तरह बोर होने से बचने के लिए 


टीचर : तुम्‍हारी पढ़ाई में सुधार क्‍यों नहीं हो रहा 
छात्र : शायद आपकी पढ़ाई में सुधार की जरूरत है सर. 


पापा का नाम अंग्रेजी में बोलो? 
टीचर : अपने पापा का नाम अंग्रेजी में बोलो? 
छात्र : ब्यूटिफुल रेड अंडरवियर! 
टीचर : क्या बकवास है हिंदी में बताओ? 
छात्र : सुंदर लाल चड्ढा...


फेसबुक पर चेक करिए 
टीचर : बताओ तुम्हार होमवर्क कहां है... 
छात्र : मैडम फेसबुक पर चेक करिए, मैंने स्क्रीनशॉट अपलोड कर दिए हैं और आपको टैग भी कर दिया है. 


यह भी पढ़ें : Happy Teacher's Day 2024 Shayari: टीचर्स डे आज, अपने पसंदीदा मैम और सर को भेजें ये स्‍पेशल शायरी


यह भी पढ़ें : Teacher's Day Gift: टीचर्स डे पर अपने गुरु को भूलकर भी ये चीजें ना करें ये गिफ्ट, हो सकते हैं नाराज