मृतक साधू लखीमपुर जनपद से चतुर्मास के लिए हरियावां थाना क्षेत्र के मंसूरनगर गांव के लिए आते समय 3 दिन पूर्व गुरु पूर्णिमा के दिन संदिग्ध हालत में लापता हो गए थे. खेत से बदबू आने के बाद ग्रामीणों ने उनका शव गन्ने के खेत पड़ा देखा.
Trending Photos
आशीष द्विवेदी/हरदोई: यूपी के हरदोई जिले (Hardoi District) में लखीमपुर जिले के रहने वाले एक साधु का शव संदिग्ध हालत में गन्ने के खेत में पड़ा मिला. साधु की मौत को लेकर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है. सूचना पाकर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मृतक साधु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज और घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की हैं. साधु का शव खेत मे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
शव के पास एक साइकिल और कुछ सामान व मोबाइल फोन भी पड़ा मिला
ये मामला हरदोई जिले के थाना हरियावां के भीठी नेवादा गांव का है जहां पर सड़क से 100 मीटर दूर गन्ने के खेत में एक साधु का शव पड़ा पाया गया. शव के पास एक साइकिल और कुछ सामान व मोबाइल फोन भी पड़ा मिला. शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना ग्रामीणों ने इलाकाई पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
स्थानीय लोगों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक की शिनाख्त लखीमपुर जिले के थाना मोहम्मदी के सिसोरा गांव के रहने वाले साधु नन्हे स्वामी (60) के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि मृतक साधू लखीमपुर जनपद से चतुर्मास के लिए हरियावां थाना क्षेत्र के मंसूरनगर गांव के लिए आते समय 3 दिन पूर्व गुरु पूर्णिमा के दिन संदिग्ध हालत में लापता हो गए थे. आज खेत से बदबू आने के बाद ग्रामीणों ने उनका शव गन्ने के खेत पड़ा देखा. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है.
दोषी के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई-पुलिस
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गई है. मृतक साधु की मौत कैसे हुई इसको लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सामान से भरे ठेले को खींच रहा था शख्स, फिर डॉगी ने जो किया उसे देख कहेंगे-'तेरे जैसा यार कहां'
WATCH LIVE TV