Alcohol And Its Effects : शराब हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है लेकिन यह महिलाओं और पुरुषों पर अलग अलग तरीके से प्रभाव होता है. जब आप बहुत ज्यादा शराब पीने लगती है तो उसके क्या प्रभाव हो सकते हैं आइए जानते हैं.
Trending Photos
Alcohol And Its Effects: आजकल का लाइफस्टाइल बहुत बीजी रहता है और इसे मैनेज करना भी लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में तनाव की स्थिति पैदा होती है जिससे मुक्त होने के लिए कुछ लोग शराब का सहारा लेते हैं. लेकिन ऐसे लोग शराब का भयंकर साइड इफेक्ट को अनदेखा कर देते हैं जो आगे चलकर घातक साबित होता है. अल्कोहल का सेवन वैसे तो कई तरह से हानिकारिक होता लेकिन मोटापा इसका सबसे बड़ा और घातक साइट इफेक्ट है. वहीं दूसरी ओर इस बात को भी समझना होगा कि अल्कोहल पीना हर किसी के लिए हानिकारक है लेकिन पुरुष और महिला दोनों पर इसका भिन्न तरीके से असर होता है. आइए जानते है कि शराब पीना महिला के शरीर को कैसे प्रभावित करता है.
शराब का प्रभाव
भारत में कई लोग इस परेशानी से जूझ रहे हैं कि वो मोटापे और ज्यादा वजन के शिकार है. इससे उन्हें अन्य कई स्वास्थ्य जटिलताओं से दो चार होना पड़ता है. अल्कोहल नॉर्मल लिवर मोर्फोलॉजी को चेंज करता है और जो फैटी लिवर, हेपेटाइटिस व सिरोसिस जैसी परेशानी का कारण भनता है. डायरेक्ट हेपेटोटॉक्सिन के तौर पर अल्कोहल को माना गया लेकिन ल्कोहलिक लिवर डिजीज (ALD) हर किसी को नहीं हो सकती. एएलडी के शुरू होने के कई और कारक जिम्मेदार होते हैं. जैसे पीने का क्या पैटर्न अपनाया जा रहा है, आहार क्या लिया जा रहा है, मोटापा और लिंग ये सबकुछ. गलत या ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन शरीर को कई तरीकों से प्रभावित करती है.
महिलाओं पर शराब का असर
पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं पर शराब का असर अलग तरह से होता है. महिलाओं को अल्कोहॉलिक लिवर इंजरी होने के आसार अधिक होते हैं. अल्कोहल कम पीने से भी एएलडी की जद में आ सकती हैं. पुरुष हफ्ते में 14 ड्रिंक्स ले रहा है तो उसमें एएलडी के विकास के अधिक आसार है लेकिन महिला के केस में हफ्ते की 7 ड्रिंक्स से अधिक लेना एएलडी को इनवाइट तक सकता है. जेंडर के अलावा मोटापा भी परेशानी का कारण बनती, डाइट में हाई फैट का होना और हर दिन या ज्यादा शराब का सेवन लिवर के लिए हानिकारक होता है.
महिला संबंधी बातें-
ये परेशानियां हो सकती हैं
Disclaimer: लेख में बताई गई जानकारी सामान्य सूचना पर आधारित है. किसी भी कनक्लूजन पर पहुंचने से पहले डॉक्टर की सलाह लें.
और पढ़ें- Bareilly News: बरेली में एलियन जैसी दिखने वाली दुर्लभ बच्ची का जन्म, सफेद शरीर के साथ निकले थे दांत
WATCH: टेस्टी ही नहीं कई मर्ज का इलाज है पुदीना, जानें इसका शरबत पीने के फायदे