लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को एटीएस ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर मैगों बेल्ट काकोरी के एक मकान को घेरा. एटीएस ने इस मकान के गैराज से अलकायदा के दो आतंकियों शाहिद और वसीम को पकड़ा है. दोनों ही ट्रेंड हैं. इनकी योजना 3 दिन के अंदर लखनऊ में एक सांसद के साथ भाजपा के अन्य नेताओं को बम विस्फोट में उड़ाने की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांवड़ यात्रा में हो सकता है आतंकियों का खतरा, शिवभक्तों को दी जाएगी कड़ी सुरक्षा, हेलीकॉप्टर से निगरानी


एटीएस ने इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. मकान के अंदर एटीएस को दो प्रेशर कुकर बम व एक आधा बना टाइम बम मिला है. बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर बम को निष्क्रिय किया. लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा इलाके में एटीएस ने आसपास के 500 मीटर दायरे में स्थित घरों को खाली कराकर पांच घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया.


लखनऊ में बोले अखिलेश यादव- लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा के खुशियां मनाई जा रही, लड्डू खाया जा रहा है


बताया जाता है कि ये आतंकी कई शहरों में सीरियल ब्लास्ट की योजना भी बना रहे थे. यूपी एटीएस के आईजी डॉ. जीके गोस्वामी ने बताया कि पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ हो रही है. हमारी टीम पास के कुछ घरों में भी पड़ताल कर रही है. आशंका है कि पास के घरों में इनके साथियों ने ठिकाना बनाया होगा. रियाज और सिराज के घरों को सील कर एटीएस ने तलाशी ली है.


योगी सरकार ने घटाया नाइट कर्फ्यू का समय, अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू होंगी पाबंदियां


आतंकी शाहिद उर्फ गुड्डू उन्नाव का रहने वाला है. उसी के घर में आतंकी वसीम भी छिपा हुआ था. इसके बाद एटीएस की एक टीम उन्नाव रवाना हो गई है. शाहिद अपने परिवार के साथ दुबग्गा की सीता विहार कॉलोनी में रहता है. उसने पांच मकानों को किराए पर उठा रखा है.


योगी सरकार ने अगले 10 साल के लिए लागू की नई 'जनसंख्या नीति', 10 पॉइंट्स में जानें इसकी खास बातें


इससे पहले भी मार्च 2017 में लखनऊ में सुरक्षा बलों ने कानपुर के रहने वाले आतंकी सैफुल्ला को मार गिराया था. वह आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल का सदस्य था. कानुपर और उन्नाव में कई आतंकियों की गिरफ्तारी हुई थी. सितंबर 2018 में चकेरी के जाजमऊ अहिरवां स्थित शिवनगर कॉलोनी से हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमरुज्जमां उर्फ कमरुद्दीन उर्फ डॉ. हुरैरा को गिरफ्तार किया था.


WATCH LIVE TV