समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने जनादेश का प्रवाह किए बिना प्लानिंग कर के नंगा नाच किया. गुंडागर्दी की गई. प्रशासन ने पर्चा छिना.
Trending Photos
पवन सेंगर/लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला है. रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता को कोविड-19 के दौरान जो तकलीफ झेलनी पड़ी. उसको सभी ने देखा. लोगों की जान चली गई. लेकिन, सरकार दिखाई नहीं दी. इसका जिम्मेदार केवल भाजपा की सरकार थी.
"लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा के मनाई जा रही खुशियां"
लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इधर चुनाव में जनता ने अपना समर्थन दिखाया और सपा को जिताया. लेकिन, प्रदेश सरकार ने जनादेश का प्रवाह किए बिना प्लानिंग कर के नंगा नाच किया. गुंडागर्दी की गई. प्रशासन ने पर्चा छिना. लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा के खुशियां मनाई जा रही है. लड्डू खाया जा रहा है. अगर कोई पर्चा लेने गया तो वहां प्रशासन ने पर्चा छीनने का इंतजाम किया. इटावा के एसपी सिटी ने मोबाइल पर बोल रहे हैं कि भाजपा के विधायक बम और कट्टा लेकर आए हैं. अभी तक मैंने गुंडा शब्द का प्रयोग नहीं किया. लेकिन, भाजपा जैसी गुंडा पार्टी कोई नहीं है.
UP जनसंख्या नीति पर बोले सपा नेता- जनता का ध्यान भटकाने के लिए BJP कर रही मार्केटिंग
किसानों के विकास को रोका गया: अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आगरा और उसके आसपास के विकास को रोका गया. किसानों के विकास को रोका गया है. सीएम योगी से सवाल करते हुए कहा कि भाजपा बताए कि किसान की आय क्या है? और जो जनता और किसानों को वादा किया था आय दोगुना होने का उसका क्या हुआ?
अनिल राजभर ने औवेसी और OP राजभर पर साधा निशाना, कहा- देश के लुटेरों का करते हैं सम्मान
सीमा लांघने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार बनने पर कोविड के अकड़ों का की जांच होगी. जो अधिकारी सीमा लांघ रहे हैं. उनकी लिस्ट बन रही है उन सबके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि अगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जनता से लड़ नहीं पाएगी.
WATCH LIVE TV