बता दें कि यूपी में कोरोना के चलते अभी भी वीकेंड लॉकडाउन लागू है. इसके अलावा नाइट कर्फ्यू भी लगा हुआ है. नाइट कर्फ्यू का समय रात 9 बजे से सुबह सात बजे तक था. सरकार ने इसे रात में एक घंटे की देरी से शुरू करने और सुबह एक घंटे पहले खत्म करने का फैसला लिया है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के घटते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी है. अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही नाइट कर्फ्यू रहेगा. इससे पहले नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू था. वीकेंड लॉकडाउन पहले की तरह प्रभावी रहेगा.
बता दें कि यूपी में कोरोना के चलते अभी भी वीकेंड लॉकडाउन लागू है. इसके अलावा नाइट कर्फ्यू भी लगा हुआ है. नाइट कर्फ्यू का समय रात 9 बजे से सुबह सात बजे तक था. सरकार ने इसे रात में एक घंटे की देरी से शुरू करने और सुबह एक घंटे पहले खत्म करने का फैसला लिया है.
21 जून की Guidelines में दी गई थी ये छूटें
बता दें कि प्रदेश में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्टोरेंट और मॉल को खोलने की इजाजत पहले ही दी जा चुकी है. 21 जून की गाइडलाइंस में यूपी सरकार ने पार्कों को भी खोलने की इजाजत दी थी. कोरोना की कंट्रोल होती स्थिति को देखते हुए यूपी सरकार ने अब सरकारी दफ्तरों में शत प्रतिशत उपस्थिति का नियम लागू कर दिया. 21 जून से पहले नाइट कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक लगाया गया था.
कोरोना के मामलों में कमी
शनिवार को यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 276013 लोगों के सैम्पल्स लेकर जांच कराई गई. इसमें यूपी के भीतर मात्र 100 नए संक्रमितों की संख्या दर्ज की गई.
आज से बढ़ीं मदर डेयरी के दूध की कीमतें, लोगों ने कहा- पहले ही परेशान, फिर बिगड़ा किचन का बजट
सात समंदर पार' गाने पर साड़ी में कमाल डांस, देसी भाभी के लटके-झटके पर फिदा हुए लोग
WATCH LIVE TV