भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL2021 को रद्द करने का फैसला किया है.
Trending Photos
IPL 2021 suspended: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL2021 को रद्द करने का फैसला किया है. कई खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ द्वारा COVID-19 के टेस्ट किए जाने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल 2021 मैच से पहले KKR के दो खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे. कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर का कोविड रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आया था.
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों के अनुसार, दिल्ली के लेग स्पिनर अमित मिश्रा और हैदराबाद के रिद्धिमान साहा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. मंगलवार को दोनों का कोविड रिपोर्ट सामने आने के बाद आईपीएल 2021 को बीसीसीआई ने रद्द करने का फैसला लिया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मंगलवार को ये ऐलान किया है .आईपीएल के 14वें सीजन को बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के चलते सस्पेंड किया जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टूर्नामेंट की बड़ी टीमें इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुकी हैं.
WATCH LIVE TV