आपको बता दें कि राजेश राठौर को उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों और बयानबाजी के लिए भाजपा नोटिस थमा चुकी है. वह योगी आदित्यनाथ सरकार पर कई बार सवाल खड़े कर चुके हैं. मालूम हो कि भाजपा विधायक राकेश राठौर का कुछ समय पहले एक ऑडियो भी वायरल हो चुका है, जिसमें वह अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल उठा रहे थे.
Trending Photos
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी 2022 की शुरुआत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए जी जान लगा रही है. इस बीच सीतापुर सदर से पार्टी विधायक राकेश राठौर की समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात ने विपक्ष को भाजपा पर तंज कसने का मौका दे दिया है. अखिलेश यादव से राकेश राठौर की मुलाकात हुई और समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं ने दावा करना शुरू कर दिया कि भाजपा के 8 विधायक उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष के सम्पर्क में हैं. ये सभी भाजपा छोड़ सपा में आना चाहते हैं.
सपा पर CM योगी का तीखा जुबानी हमला, बोले- 'याद रखिएगा, बिच्छू जहां भी रहेगा, वह तो डंसेगा'
आपको बता दें कि राजेश राठौर को उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों और बयानबाजी के लिए भाजपा नोटिस थमा चुकी है. वह योगी आदित्यनाथ सरकार पर कई बार सवाल खड़े कर चुके हैं. मालूम हो कि भाजपा विधायक राकेश राठौर का कुछ समय पहले एक ऑडियो भी वायरल हो चुका है, जिसमें वह अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल उठा रहे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ताली-थाली बजाने से कोरोना नहीं भागेगा. उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए था, ''हमारी हैसियत ही क्या है, ज्यादा बोलेंगे तो देशद्रोह लग जाएगा.''
बिना B.Ed बन सकेंगे टीचर! एडेड संस्कृत विद्यालयों में संविदा शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्यता खत्म
हालांकि भाजपा विधायक राकेश राठौर ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है. वह अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर कुछ बोलने से बच रहे हैं. सूत्रों की मानें तो भाजपा विधायक राकेश राठौर और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुलाकात करीब 4 दिन पहले हुई थी. रविवार को विधायक के कुछ नजदीकियों ने ही इन तस्वीरों को इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद से ही सियासी पंडित अखिलेश और भाजपा विधायक की मुलाकात के मायने तलाशने में लगे हैं.
किसानों को खुश करने वाली मांगों को लेकर BJP सांसद वरुण गांधी का CM योगी को लेटर, पढ़ें क्या लिखा
एक न्यूज वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा विधायक राकेश राठौर ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भेंट के दौरान राज्य के सियासी हालात पर चर्चा हुई. पिछड़ों एवं दलितों के साथ हो रही विभिन्न घटनाओं को लेकर चर्चा की गई. सपा की सदस्यता लेने के सवाल पर विधायक राठौर ने कहा कि अभी इस मुद्दे पर बात नहीं हुई है. वक्त आएगा तो इस मुद्दे पर भी बात की जाएगी. इतना जरूर है कि साहू राठौर समाज के हित के लिए हर स्तर पर कुर्बानी देने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि उनकी पहचान अपने समाज से है और जहां समाज को मान सम्मान-मिलेगा, वहीं रहेंगे.
WATCH LIVE TV