बाराबंकी की जैदपुर और सदर विधानसभा में CM योगी का दौरा कल, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand986983

बाराबंकी की जैदपुर और सदर विधानसभा में CM योगी का दौरा कल, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

बाराबंकी की सदर सीट पर अभी तक बीजेपी जीत नहीं सकी. वहीं, जैदपुर विधानसभा में 2017 में चुनाव जीत गई पर दो साल बाद ही हुए उपचुनाव में यह सीट उसके हाथ से निकल गई. शायद यही वजह है कि 10 किमी की दूरी के भीतर मुख्यमंत्री दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).

बाराबंकी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के हरख और बाराबंकी की सदर विधानसभा का दौरा करेंगे. सीएम यहां करोड़ों की लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास की आधारशिला रखेंगे. ये दोनों विधानसभा क्षेत्र भाजपा के लिए अभी तक सबसे बड़ी चुनौती हैं. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हरख और जीआईसी मैदान में होंगे. 

दरअसल, इनमें से बाराबंकी की सदर सीट पर अभी तक बीजेपी जीत नहीं सकी. वहीं, जैदपुर विधानसभा में 2017 में चुनाव जीत गई पर दो साल बाद ही हुए उपचुनाव में यह सीट उसके हाथ से निकल गई. शायद यही वजह है कि 10 किमी की दूरी के भीतर मुख्यमंत्री दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे. इन हारी हुई सीटों पर जीत पक्की करने के लिए विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे. 

ये भी पढ़ें- बिजनौर: शर्ट पर खून के धब्बे, टूटे बटन, चप्पल और रस्सी, खो-खो प्लेयर के हत्यारे तक कुछ यूं पहुंची पुलिस

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम 
सीएम योगी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. दो स्थानों पर कार्यक्रम होने के कारण किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री का आगमन हरख में कल सुबह 11: 20 बजे होगा. इसके बाद एक बजे तक वह विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण करने के साथ ही लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान करेंगे. उनका संबोधन भी होगा. हरख से जिला मुख्यालय पर जीआइसी की दूरी करीब 10 किलोमीटर है. मुख्यमंत्री वहां से हेलीकाप्टर से ही जीआइसी आएंगे और यहां भी सभा को संबोधित करेंगे. 

ये भी पढ़ें- अब्दुल्ला आजम की सभी मामलों में जमानत मंजूर, जल्द आ सकते हैं जेल से बाहर

हारी हुई सीट पर जीत पक्की करना चाहती है बीजेपी
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ गई है. संगठन से लेकर सरकार तक जिले की हारी हुई सीटों पर पूरा फोकस कर रही है. प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज दोनों विधानसभा क्षेत्रों में लगाकर अपनी जीत पक्की करना चाहती है. सरकार अपने विधायक न होने के बावजूद यहां पर करोड़ों की विकास योजनाओं की सौगात दे रही है. सरकार ये बताना चाहती है कि भले ही हमारा विधायक नहीं है फिर भी सबका साथ, सबका विकास के नारे को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस कार्यक्रम को इसी नजरिये से देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम वैसे तो सरकारी है पर पार्टी स्तर पर भी कार्यकर्ताओं में उत्साह कम नहीं है. दोनों जगहों पर अच्छी खासी भीड़ जुटे, इसके लिए पार्टी के नेता लगातार बैठक कर रहे हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news