DC IPL Auction 2024 LIVE: आईपीएल 2024 ऑक्शन शुरू हो चुका है. आइए जानते हैं दिल्ली कैपिटल्स के पास बचे स्लॉट, पर्स में कितना पैसा है और फ्रेंचाइजी की किन खिलाड़ियों पर नजर रहेंगी.
Trending Photos
DC IPL Auction 2024 LIVE: आईपीएल 2024 ऑक्शन शुरू हो चुका है. 19 दिसंबर यानी आज दुबई के दुबई के कोका कोला एरिना में खिलाड़ियों की नीलामी होगी. 10 टीमों के पास अभी 77 स्लॉट बाकी हैं, जिसके लिए कुल 330 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा. आइए जानते हैं दिल्ली कैपिटल्स के पास बचे स्लॉट, पर्स में कितना पैसा है और फ्रेंचाइजी की किन खिलाड़ियों पर नजर रहेंगी.
हैरी ब्रूक को 4 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है.
दिल्ली कैपिटल्स के पास पर्स
दिल्ली कैपिटल्स के पास अभी 28.7 करोड़ रुपये पर्स में बचे हुए हैं. टीम के पास भरने के लिए 9 स्लॉट हैं, जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ियों के लिए होंगे. अभी टीम के साथ टॉप ऑर्डर में डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, यश ढुल हैं जबकि फिनिशर के तौर पर कप्तान ऋषभ पंत नजर आएंगे. ऑलराउंडर की बात करें तो टीम के पास मिशेल मार्श, अक्षर पटेल, ललित यादव के विकल्प हैं. स्पिनर के तौर पर टीम में कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल शामिल हैं जबकि तेज गेंदबाजों में एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, लुंगी एनगिडी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की नजरें टीम में अभिषेक पोरेल के अलावा एक विकेटकीपर को अपने खेमे में ला सकती है. जिसमें जोश इंगलिस अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं. बता दें कि ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग करने की क्षमता पर संदेह बना हुआ है. इसके अलावा टीम एक फिनिशर को अपनी टीम में लेना चाहेगी. टीम की नजरें जोश इंगलिस, शाहरुख खान, ट्रैविस हेड, हैरी ब्रूक, कुसल मेंडिस, अल्ज़ारी जोसेफ, शाई होप, सैम बिलिंग्स, शार्दुल ठाकुर, गेराल्ड कोएत्ज़ी पर रहेंगी.
ऑक्शन में दिखेंगे ऋषभ पंत
नीलामी प्रक्रिया के दौरान कोच रिकी पोंटिंग के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टेबल पर बैठकर खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगाते नजर आएंगे. बता दें कि पंत ऐसे पहले क्रिकेटर हैं जो इतनी कम उम्र में इस किरदार में नजर आने वाले हैं, आमतौर पर रिटायरमेंट के बाद ही खिलाड़ी नीलामी के दौरान नजर आते हैं.