एक्सपर्ट्स का कहना है कि सीवेज में कोरोना संक्रमण का मेन कारण स्टूल हो सकता है. क्योंकि कई मरीज होम आइसोलेशन में हैं और उनका स्टूल डायरेक्ट सीवेज में जाता है.
Trending Photos
मयूर शुक्ला/लखनऊ: कोरोनावायरस को लेकर एक ऐसी जानकारी सर्कुलेट हो रही है, जिसे सुनकर लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. लखनऊ के सीवर के पानी में कोरोनावायरस पाए जाने से लोग दंग रह गए हैं. SGPGI अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने सीवेज के सैंपल टेस्ट के बाद ये जानकारी दी थी कि उस सीवेज में भी कोरोना का वायरस पाया गया है. SGPGI के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. उज्जवला घोषाल ने इस बात की की पुष्टि की थी.
रेमडेसिविर के नाम पर ठगी करने वाले आयुष को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, ऐसे पकड़ में आया
PGI डायरेक्टर ने बताई ये बात
हालांकि, कुछ देर बाद PGI ने ही प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि अभी उस तथ्य को पूरी तरह सही नहीं माना जाना चाहिए. पीजीआई के डायरेक्टर आरके धीमन का कहना है कि पानी में वायरस के डेड सेल्स होते हैं जो नुकसान नहीं करते. इसलिए पानी से वायरस फैलने के चांस कम हैं.
कोरोना ने बच्चों पर डाला बुरा असर, अब उन्हें बचाने की जिम्मेदारी हमारी, इन दो नंबर पर दें जानकारी
8 सेंटर में चल रही सैंपल की स्टडी
फिलहाल, ICMR और WHO की स्टडी के तहत कई शहरों के सीवेज सैंपल मंगाए गए हैं, ताकि अलग-अलग शहरों के पानी में कोरोना वायरस का पता लगाया जा सके. इसके लिए देश भर में 8 सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें से एक सेंटर लखनऊ के पीजीआई में बनाया गया है. लखनऊ के कई इलाकों से सीवेज सैंपल लिए गए थे और 19 मई को इस सैंपल में वायरस की पुष्टि हुई. इसके बाद रिपोर्ट NIV को भेजी गई.
'लकी ड्रॉ में मिलेगी गाड़ी, बस बैंक डिटेल्स दे दीजिए', ठगों ने खाते से निकाल लिए 1.71 लाख
मुख्य कारण माना जा रहा स्टूल
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सीवेज में कोरोना संक्रमण का मेन कारण स्टूल हो सकता है. क्योंकि कई मरीज होम आइसोलेशन में हैं और उनका स्टूल डायरेक्ट सीवेज में जाता है. हो सकता है इस वजह से वह वायरस सीवेज के पानी में हो.
WATCH LIVE TV