लखनऊ: यूपी सरकार ने लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा, सहारनपुर और गोरखपुर में विशेष सुरक्षा बल (UPSSF) की बटालियन गठित की है. वहां, PAC में तैनात IPS अधिकारियों को इन बटालियन के सेनानायक के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि सीएम योगी ने साल 2020 के सितंबर में कोर्ट, प्रमुख धार्मिक स्थलों और प्रतिष्ठानों की सेफ्टी के लिए UPSSF गठित की थी. कुछ समय पहले ही लखनऊ के UPSSF हेडक्वॉर्टर में एसपी आशीष तिवारी के साथ कई और अधिकारियों को तैनात किया गया था. सरकार ने फैसला लिया था कि पहले फेज में 5 बटालियन गठित की जाएंगी. इसी के साथ 1,913 नए पद भी बनाए जाने का निर्देश शासन ने दिया था.


बिजली उपभोक्ताओं को UP सरकार ने दी राहत, 3 महीने से नहीं भरा बिल तो भी नहीं कटेगी बिजली


इन्हें मिला अतिरिक्त प्रभार
1. अलीगढ़ की 45वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक संजय सिंह
अतिरिक्त प्रभार: चारवीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल, मथुरा


2. 44वीं वाहिनी पीएसी, मेरठ के सूर्यकांत त्रिपाठी 
अतिरिक्त प्रभार: पांचवीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल, सहारनपुर


3. 26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर के सेनानायक कुंतल किशोर 
अतिरिक्त प्रभार: दोवीं वाहिनी वाहिनी विशेष सुरक्षा बल, गोरखपुर


Twitter India के एमडी आज गाजियाबाद पुलिस के सामने होंगे पेश, दर्ज कराएंगे बयान


4. 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के सेनानायक जय प्रकाश 
अतिरिक्त प्रभार: एकवीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल, लखनऊ


5. चारवीं वाहिनी पीएसी, प्रयागराज के सेनानायक अविनाश पांडेय 
अतिरिक्त प्रभार: तीनवीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल, प्रयागराज


UP News: बेसिक शिक्षा विभाग में 3 साल से एक ही जगह पर जमे कर्मियों का होगा ट्रांसफर 
पांच PPS अधिकारियों का ट्रांसफर
अनुराग दर्शन 
वर्तमान: अपर पुलिस उपायुक्त, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट
ट्रांसफर: एटीएस लखनऊ


प्रबल प्रताप 
वर्तमान: एएसपी बाराबंकी 
ट्रांसफर: अपर पुलिस उपायुक्त, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट


मृतक आश्रित कोटे से नौकरी में धांधली,  KGMU प्रशासन ने दो कर्मियों की सेवा की समाप्त


बलराम 
वर्तमान: पुलिस उपाधीक्षक मुरादाबाद 
ट्रांसफर: गाजीपुर


राजीव द्विवेदी
वर्तमान: पुलिस उपाधीक्षक गाजीपुर 
ट्रांसफर: एटीएस लखनऊ


आतिश कुमार सिंह 
वर्तमान: पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ 
ट्रांसफर: एटीएस लखनऊ


शंकर प्रसाद 
वर्तमान: पुलिस उपाधीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ 
ट्रांसफर: एटीएस लखनऊ


WATCH LIVE TV