Friendship Day 2023 Wishes: फ्रेंडशिप डे पर भेजें ये शायरी, दोस्त आकर लगा लेगा गले
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1807667

Friendship Day 2023 Wishes: फ्रेंडशिप डे पर भेजें ये शायरी, दोस्त आकर लगा लेगा गले

Friendship Day 2023 Wishes in Hindi: इस दुनिया में सभी रिश्ते हमारे जन्म से पहले तय हो जाते हैं लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हम खुद बनाते हैं. दोस्ती की दुनिया भी सबसे खूबसूरत होती है. इसलिए इस बार अपने दोस्तों को खास शायरी भेजें. 

 

Friendship Day 2023 Wishes (File Photo)

Friendship Day 2023 Wishes: दोस्ती के लिए ना तो कोई खास दिन की जरूरत है और ना ही किसी खास पल की. दोस्त होते ही वही हैं जो हर पल- हर वक्त आपके साथ रहते हैं. जो हर सुख- दुख में आपका साथ देते हैं. हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मित्रता दिवस (Friendship Day) के रूप में मनाया जाता है. दुनिया में माता-पिता, भाई-बहन ये वो रिश्ते हैं, जो हमें जन्म के साथ मिलते हैं, लेकिन दोस्ती के रिश्ते को हम खुद बनाते हैं. एक वक्त के बाद ये रिश्ता इतना खास हो जाता है कि हम अपनी खुशियां, परेशानियां बेझिझक एक-दूसरे से शेयर कर पाते हैं. फ्रेंडशिप डे को यादगार बनाने के कई तरीके हैं, आप अपने दोस्त के साथ कहीं ट्रिप पर जा सकते हैं, उसकी पसंद की चीज गिफ्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही आप कुछ चुनिंदा बधाई संदेश भेजकर अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की बधाई दे सकते हैं.  

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है…
Happy Friendship Day

जब साथ बिताया वक़्त याद आता है,
मेरी पलकों पर आंसू छोड़ जाता है,
कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है…
Happy Friendship Day

वो अच्छा है तो अच्छा है,वो बुरा है तो भी अच्छा है,
दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते…
Happy Friendship Day

गीत की ज़रूरत महफिल में होती है,
प्यार की ज़रूरत दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है ज़िन्दगी,
क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर पल में होती है…
Happy Friendship Day

सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते…
Happy Friendship Day

हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,
साथ होंगे आपके उम्र भर के लिये,
हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे…
Happy Friendship Day

हक़ीकत मोहब्बत की जुदाई होती है,
कभी-कभी प्यार में बेवफाई होती है,
हमारे तरफ हाथ बढ़ाकर तो देखो,
दोस्ती में कितनी सच्चाई होती है…ॉ
Happy Friendship Day

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको…
Happy Friendship Day Dost

ये किसने कहा यारी बराबरी वालो से होती है,
ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है…
Happy Friendship Day

दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार,
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से..
Happy Friendship Day
मित्रता दिवस की शुभकामनाएं

Trending news