Gk Questions: चालाक और खुंखार भेड़ियों एक खतरनाक शिकारी जानवर है जो इन दिनों उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के लोगों में आतंक फैलाए हुए है. आदमखोर भेड़िए ने कई लोगों को मौत के घाट उतारा है. कई लोगों को घायल भी किया है. वन विभाग ने उन्हें पकड़ने के लिए ऑपरेशन भेड़िया चलाया हुआ है. कई आदमखोरों को तो पकड़ा भी जा चुका है. आइए भेड़िये से जुड़ी कुछ बातों को जानें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश का इकलौता भेड़िया अभयारण्य
क्या आप जानते हैं कि अपनी गहरी आंखों, मजबूत जबड़ों व मजबूत मांसपेशियों से भेड़िया शिकार करता है. इस आदमखोर जानवार के लिए देश में एक मात्र अभयारण्य है जहां पर ये खुलेआम घूमते हैं. भारत में भेड़ियों के लिए भी इकलौता अभयारण्य झारखंड में स्थित है. देश का इकलौता भेड़िया अभयारण्य झारखंड के लातेहार जिले के वन क्षेत्र महुआडांड़ में है. महुआडांड़ नामक इस अभयारण्य में सैकड़ों की संख्या में भेड़िये निवास करते हैं. यहां पर अकेले 100 से अधिक भेड़िया हैं. लेकिन हमेशा से इनकी संख्या 100 नहीं थी. 


2004 में यहां 500 से ज्यादा भेड़िये थे
भेड़िया अभयारण्य वाले क्षेत्र में 25 कैमरे भी लगे है जहां से भेड़ियों पर नजर रखा जाता है. इनकी गतिविधियों की जानकारी वन विभाग को समय समय पर दी जाती है. भारतीय भेड़ियों के संरक्षण के लिए वर्ष 1976 में महुआडांड़ भेड़िया अभयारण्य को वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया. करीब 63 वर्ग किलोमीटर में फैले इस अभयारण्य में भेड़िया आजादी से घूमते हैं. पार्क में बड़ी संख्या में भेड़ियों की मांद बनी है. 2004 में यहां पर 500 से अधिक भेड़िये हुआ करते थे.


भेड़िया झुंड में रहते हैं 
वन जीव विशेषज्ञों की माने तो जंगलों में छोटे जानवरों का भेड़िया शिकार करता है लेकिन उन्हें जंगल में जब कोई शिकार नहीं मिल पाता तो वो मानव बस्ती की ओर निकलने को मजबूर हो जाते हैं. रिसर्च कहती है कि भेड़िया झुंड में आते हैं और समतल जमीन व झाड़ीदार इलाकों में रहते हैं. मादा भेड़िया अक्टूबर से नवंबर महीने में प्रसव करती हैं.


और पढ़ें- GK Quiz: सबसे पहले किसके लिए बनाई गई थी डेनिम जींस? मजदूर से जुड़ी है फैशन ये कहानी 


और पढ़ें- GK Quiz: इंडियन कोबरा या किंग कोबरा... किसका जहर पहले सुलाएगा मौत की नींद, कौन है ज्यादा खतरनाक