Global Investor Summit 2023: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. समिट की तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 10 फरवरी को समिट का उद्घाटन करेंगे. जहां पीएम मोदी समारोह का शुभारंभ करेंगे, उस हॉल को भव्य तरीके से सजाया गया है. हॉल में करीब 10,000 लोग बैठेंगे. शुक्रवार को होने वाले समिट के लिए कई विदेशी मेहमान आज ही लखनऊ आ जाएंगे. जिनके स्वागत के लिए योगी सरकार ने खास तैयारी की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैगुआर, रेंज रोवर जैसी लग्जरी गाड़ियों से घूमेंगे मेहमान 
जानकारी के मुताबिक, ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट के मेहमान लखनऊ के 100 लग्जरी होटलों में ठहरेंगे. सभी मेहमानों के लिए लग्जरी गाड़ियों की व्यवस्था की गई है. GIS-2023 में मेहमानों के आवागमन के लिए लग्जरी गाड़ियों का काफिला मंगाया गया है. दिल्ली, चंडीगढ़ से मंगवाई 1750 गाड़ियां गई हैं. इसमें 800 लग्जरी गाड़ियों का काफिला शामिल है. विदेशी मेहान जैगुआर, रेंज रोवर जैसी लग्जरी गाड़ियों से घूमेंगे. गाड़ियों की खेप आज लखनऊ पहुंच जाएंगी. इन्वेस्टर्स समिट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिए एटीएस के कमांडोज़ को भी तैनात किया गया है. उद्योगपतियों के राजधानी लखनऊ में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक, करीब 500 उद्योगपतियों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर आज सीएम योगी का लंच और डिनर का प्रोग्राम है. 


यह भी पढ़ें- GIS 2023: लखनऊ में देसी विदेशी मेहमानों का लगेगा महामेला, यूपी सरकार की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की भव्य तैयारी


प्रमुख महर्षियों के नाम पर होंगे हॉल 
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में विभन्न पंडाल प्रमुख महर्षियों के नाम पर होंगे. समिट के मुख्य हॉल का नाम महर्षि वाल्मीकि दिया गया है. यह बेहद भव्य बनाया गया है. इसके अलावा पहले हॉल का नाम महर्षि व्यास, दूसरे का नाम महर्षि दधीचि, तीसरे का महर्षि भारद्वाज और चौथे का महर्षि वशिष्ठ रखा गया है. कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री पहले विभिन्न विभागों और उद्योगपतियों की लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. इसके बाद महर्षि वाल्मीकि हॉल में ही सुबह 11:30 बजे समिट का शुभारंभ करेंगे. 


समारोह में शामिल होंगे ये लोग 
समारोह में मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह, रिलायंस इंडस्ट्री के सीएमडी मुकेश अंबानी, अडाणी ग्रुप के सीएमडी गौतम अडाणी, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, बजाज फिनसर्व के चेयरमैन संजीव बजाज, एचसीएल टेक्नोलाजिस्ट के चेयरपर्सन रौशनी नादर और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा समेत अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे. 


तीन दिन के समिट में 28 विषयों पर केंद्रीय व यूपी के मंत्री करेंगे चर्चा
महर्षि व्यास हॉल में दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:00 बजे के पहला सत्र में उत्तर प्रदेश डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में दुनिया में कैसे अपने पैर फैला रहा है, इसे लेकर चर्चा होगी. महर्षि दधीचि हॉल में पावर हाउस ऑफ वाइट गुड्स मैन्युफैक्चरिंग, महर्षि भारद्वाज हॉल में पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश के बढ़ते कदम और महर्षि वशिष्ठ हॉल में रिन्यूवल एनर्जी पर चर्चा होगी. शाम 4:30 से छह बजे तक चारों हॉल में फूड प्रोसेसिंग, ओडीओपी, डिफेंस कारिडोर और शाम 6 से रात 8 बजे तक NRI अवार्ड व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. 


यह भी पढ़ें- GIS-2023: ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आगाज करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, यूपी में 3 दिन लगेगा निवेशकों का महामेला


11 फरवरी का कार्यक्रम 
11 फरवरी को सुबह 10 से सवा ग्यारह बजे तक ई मोबिलिटी, वीकल्स और फ्यूचर मोबिलिटी पर चर्चा होगी. सुबह 11:45 बजे से दोपहर एक बजे तक चारों हाल में व्यापार के लिए खुले यूपी के द्वार, हेल्थ केयर, हैंडलूम और टेक्सटाइल के क्षेत्र में यूपी के कदमों को लेकर अतिथियों को विस्तृत जानकारी दी जाएगी. दोपहर दो से साढ़े तीन बजे तक फार्मा और बायो टेक्नोलाजी, आइटी सिटी और डाटा सेंटर पर चर्चा होगी. शाम चार से पांच बजे के बीच सिविल एविएशन, डेयरी और स्टार्टअप पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे


12 फरवरी का कार्यक्रम 
अंतिम दिन यानी 12 फरवरी को सुबह 10 से 11 बजे शुगर इंडस्ट्री, लाजिस्टिक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा होगी. दोपहर 12 से एक बजे के बीच स्पोटर्स सेक्टर, स्किल्ड डेवलपमेंट, न्यू उत्तर प्रदेश पर चर्चा होगी. दोपहर दो से साढ़े तीन बजे के बीच मीडिया एंटरटेनमेंट, डिकोडिंग नेशनल पालिसी-22, फाइनेंशियल इंडस्ट्री पर बैंकर्स चर्चा करेंगे. 


WATCH: देखें निवेशकों को लुभाने के लिए GIS 2023 में क्या हैं तैयारी