Lucknow Gold Silver Price Today 21 May 2023: राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट का सोना आपको 55,950 रुपये में मिलेगा तो वहीं 24 कैरेट के सोने के लिए आपको 61,020 रुपये खर्च करने होंगे. 999 शुद्धता वाली चांदी यहां पर 71834 रुपये पर कारोबार कर रही है.
Trending Photos
Lucknow Gold Silver Price Today 21 May 2023: आज 21 मई रविवार के दिन भारतीय सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी की कीमत स्थिर दिखाई दी. दोनों धातु की कीमत में कोई उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिला. सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 60302 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है जोकि शनिवार को भी था. 999 शुद्धता वाली चांदी 71834 रुपये पर ही कारोबार कर रहा है.
अन्य कैरेट के सोने की कीमत भी स्थिर दिखे. 21 मई को सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 60061 रुपये में मिल रहा है, यह कीमत 995 कैरेट वाले सोने का है. 916 कैरेट का सोना 55237 रुपये तो वहीं 750 कैरेट वाले सोने की कीमत 45227 रुपये है. 35277 रुपये की कीमत के साथ 585 कैरेट वाला सोना काम कर रहा है.
लखनऊ में सोने का भाव
(Gold Rate Today Price in Lucknow) प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोने की कीमत की बात करें तो यहां पर 22 कैरेट का सोना 55,950 रुपये पर कारोबार कर रहा है तो वहीं 24 कैरेट का सोना यहां 61,020 रुपये पर है. 999 शुद्धता के साथ चांदी की कीमत यहां पर 71834 रुपये है.
यूपी के अलग अलग शहरों में सोने की कीमत
प्रदेश के अन्य शहरों में सोने के दाम की बात करें तो कानपुर में 22 कैरेट का सोना 56,800 रुपये में मिल रहा है तो वहीं 24 कैरेट के लिए यहां पर 61,950 रुपये खरेच करने होंगे.
आगरा में 22 कैरेट की कीमत 56,800 रुपये , 24 कैरेट की कीमत 61,950 रुपये
वाराणसी में 22 कैरेट 56,800 रुपये, 24 कैरेट 61,950 रुपये में मिल रहा है.
गाजियाबाद में 22 कैरेट 55,950 रुपये तो वहीं 24 कैरेट की कीमत 61,020 रुपये है.
नोएडा में 22 कैरेट के सोने का भाव 55,950 रुपये, 24 कैरेट के लिए 61,020 रुपये खर्च करने होंगे.
घर बैठे ऐसे जानें कीमतें
घर बैठे ही आप अपने शहर में तय हुए सोना और चांदी की कीमत जान सकते हैं इसके लिए आपको बस एक नंबर पर मिसकॉल करना होगा. आप अगर 22 कैरेट और 18 कैरेट के सोने के खूदरा आभूषण की कीमत जानना चाहते है तो आपको 8955664433 पर एक मिस्ड कॉल देनी होगी. आपको कुछ ही सेकेंड में मैसेज के जरिए कीमतें बता दी जाएंगी.
हॉलमार्क देखना न भूलें
लोग सोना खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान नहीं रख पाते उन्हीं अहम बातों में से एक है हॉलमार्क लेकिन सोना लेते समय क्वॉलिटी को जिस तरह से आप ध्यान में रखते है उसी तरह आपको उस पर हॉलमार्क भी देखना नहीं बूलना चाहिए. सोने की सरकारी गारंटी है हॉलमार्क जिसका निर्धारण ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड यानी बीआईएस करती है. भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के अंडर ही इस हॉलमार्किंग योजना को चलाया जा रहा है जिसके जरिए इससे संबंधित नियम बनाए जाते हैं.