Right to Education के तहत कई स्कूल नहीं कर रहे बच्चों का एडमिशन, बना रहे बहाने, शिक्षा विभाग एक्टिव
स्कूलों में लॉटरी के लिए सेलेक्ट हुए 142 बच्चों ने शिकायत की थी. यहां देखें स्कूल के नाम और बच्चों की संख्या-
गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के कई स्कूल 'शिक्षा का अधिकार' के तहत लॉटरी में चयनित बच्चों को दाखिला देने वाले थे. लेकिन ऐसा न कर के वह कई बहाने बनाते हुए उन्हें वापस भेज दे रहे हैं. ऐसे में जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने 142 बच्चों की शिकायत पर दाखिला नहीं देने वाले 12 स्कूलों को नोटिस जारी कर दिया है.
विवादित ढांचे की गिरी आखिरी ईंट और कल्याण सिंह ने लेटरपैड मंगाकर सीएम पद से दे दिया इस्तीफा
इन स्कूलों का नाम शामिल
बता दें, स्कूलों में लॉटरी के लिए सेलेक्ट हुए 142 बच्चों ने शिकायत की थी. यहां देखें स्कूल के नाम और बच्चों की संख्या-
जीडी गोयनका स्कूल (सेक्टर 50, नोएडा) के 8 बच्चे,
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल (नोएडा नॉलेज पार्क) के 8 बच्चे,
दरबारी लाल फाउंडेशन के 3 बच्चे,
बिल्लबॉन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल के 10 बच्चे,
नेशनल मॉडर्न पब्लिक स्कूल सैनी के 25 बच्चे,
ग्रेट कोलंबस स्कूल (छपरौली बांगर) के 5 बच्चे,
एलपीएस ग्लोबल स्कूल के 2 बच्चे,
नोएडा इंटरनेशनल स्कूल (सेक्टर 121) के 10 बच्चे,
एसडी विद्या स्कूल के 4 बच्चे,
शांति इंटरनेशनल स्कूल के 14 बच्चे,
ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल के 25 बच्चे
फॉर्चून वर्ल्ड स्कूल के 5 बच्चों ने शिकायत की थी.
मां गंगा के घाट पर हुक्का गुड़गुड़ा रहे थे युवक, नाराज लोगों ने कर दी पिटाई, चालान भी कटा
स्कूलों को हां या ना में देना होगा जवाब
भेजे गए नोटिस में शिक्षा विभाग को स्कूल द्वारा हां या ना में जवाब देने को कहा गया है. शिक्षा विभाग ने प्रत्येक बच्चे के नाम की सूची स्कूल में भेजी है और सामने हां या ना का ऑप्शन दिया है, जिसमें निशान लगाकर स्कूल को अपडेट करना होगा.
गांव में नहीं है सड़क, गर्भवती पत्नी को मोटरी में बांध कंधे पर ले गया पति, नवजात शिशु की मौत
सपा ने किया प्रदर्शन
बीते कई दिनों से आरटीआई का मुद्दा काफी गर्म हो चुका है और इसमें जो स्कूल गरीब बच्चों का एडमिशन नहीं ले रहे हैं उनके खिलाफ अब कई एनजीओ और राजनीतिक पार्टियां खड़ी हो रही हैं. ऐसे में आज समाजवादी पार्टी के छात्र संगठन ने रामाज्ञा स्कूल, सेक्टर 50 के बाहर प्रदर्शन करते हुए उनसे आरटीआई के तहत हुए दाखिलों की लिस्ट मांगी है. इसको लेकर स्कूल प्रशासन कोई जवाब नहीं दे पाया है. वहीं, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्कूल प्रशासन और शिक्षा प्रणाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया है.
WATCH LIVE TV