गांव में नहीं है सड़क, गर्भवती पत्नी को मोटरी में बांध कंधे पर ले गया पति, नवजात शिशु की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand938397

गांव में नहीं है सड़क, गर्भवती पत्नी को मोटरी में बांध कंधे पर ले गया पति, नवजात शिशु की मौत

प्रसूता को किसी तरह मुख्य सड़क तक लाकर अस्पताल भेजवाया गया. जहां प्रसूता तो ठीक हो गई. लेकिन उसके नवजात शिशु को दुनिया देखना मयस्सर नहीं हो सका है.

गांव में नहीं है सड़क, गर्भवती पत्नी को मोटरी में बांध कंधे पर ले गया पति, नवजात शिशु की मौत

ओंकार सिंह/चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में सड़क मार्ग नहीं होने के कारण गर्भवती को चादर में बांधकर बांस के सहारे ले जाने को ग्रामीण मजबूर हैं. यहां के बड़े हार का पुरवा निवासी ग्रामीण भैरम की पत्नी प्रेमवती को प्रसव पीड़ा हो रही थी. जिसे बांस के सहारे कंधों में लेकर मुख्य सड़क तक ले जाने का प्रयास किया गया. जिससे प्रसूता के नवजात शिशु की मौके पर मौत हो गई. प्रसूता को किसी तरह मुख्य सड़क तक लाकर अस्पताल भेजवाया गया. जहां प्रसूता तो ठीक हो गई. लेकिन उसके नवजात शिशु को दुनिया देखना मयस्सर नहीं हो सका है.

मोटरी में बांधकर ले गया गर्भवती पत्नी को
बड़े हार का पुरवा निवासी ग्रामीणों की सड़क मार्ग न होना बड़ी समस्या है. लेकिन, बीते सोमवार को जो हुआ वह वाकई बिचलित कर देने वाला था. दो व्यक्ति एक बांस के सहारे चादर में बंधी एक मोटरी लेकर पगडंडियों में चल रहे हैं. इस मोटरी में कोई अनाज नहीं बल्कि प्रेमा नाम की महिला है. जिसको प्रसव पीड़ा होने पर उसका पति भैरम एक ग्रामीण की सहायता से अस्पताल ले जाने का प्रयास कर रहा है. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है.

कोरोना वैक्सीनेशन में UP बना नंबर वन, महाराष्ट्र को छोड़ा पीछे,CM योगी ने प्रधानमंत्री को दिया उपलब्धि का श्रेय

आज तक नहीं हो सका सड़क निर्मीण
चित्रकूट के मानिकपुर क्षेत्र का पिछड़ापन सर्व विदित है. लेकिन, यहां आज भी कुछ ऐसे इलाके हैं. जहां सड़क तक मयस्सर नहीं है. जिसका उदाहरण गढ़चपा ग्राम पंचायत का बड़े हार का पुरवा मजरा है. यहां  पर आज तक एक सड़क मार्ग तक नहीं बनाया जा सका है. जिससे वहां न कोई वाहन जा सकता और न कोई सरकारी योजना का लाभ किसी ग्रामीण को मिल रहा है. जबकि सरकार के नुमाइंदे विकास का दम्भ भर रहे है.

पीएम मोदी ने कल्याण सिंह के पोते से की बात, कहा- उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर

Viral Video: शेरों का कुनबा कर रहा था मस्ती, तभी इस जानवर की हुई एंट्री, फुर्र हुआ पूरा समूह

WATCH LIVE TV

Trending news