Room Heater Side Effects: ठंड से बचाने वाला रूम हीटर हो सकता है जानलेवा, धीरे-धीरे शरीर को कर देगा बेकार
Room Heater Side Effects: सर्दियों में कमरे को गर्म रखने के लिए क्या आप भी रूम हीटर या ब्लोअर जैसे उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां तो सावधान हो जाइए.
Room Heater Side Effects: इन दिनों ठंड का सितम जारी है. ठंड से बचने के लिए लोग रूम हीटर, ब्लोअर घर में लगाते हैं और सर्दी को दूर करने का प्रयास करते हैं. इस दौरान कई लोग ठंड से बचने को लेकर अलाव जलाने के लिए कोयले का भी इस्तेमाल करते हैं. इन चीजों से तेज ठंड से राहत तो मिल जाती है लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि हीटर या ऐसे उपकरण के सामने बहुत देर तक बैठने से आंखों की रोशनी ही नहीं आपको बहुत सी हेल्थ समस्याएं हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि रूम हीटर को बंद कमरे में रखने से क्या-क्या हो सकता है और किस बात का ध्यान रखना चाहिए.
रूम हीटर से होने वाली समस्याएं
स्किन के लिए नुकसानदायक
अगर आप लंबे समय तक हीटर के सामने बैठते हैं जो इसका बुरा प्रभाव आपकी स्किन पर हो सकता है. आपके चेहरे पर लाल चकत्ते पड़ सकते हैं. हीट एलर्जी से आपके सिर की त्वचा गर्म हो जाती है जिससे आपको बाल झड़ने की समस्या हो सकती है.
फेफड़ों पर बुरा प्रभाव
रूम हीटर हवा में ऑक्सीजन को खत्म कर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस प्रवाहित करता है जो सांस के जरिए हमारे फेफड़ों तक पहुंचकर हमारे लिए बेहद खतरनाक साबित होती है.अगर आप सांस संबंधी किसी तरह की समस्या से परेशान हैं तो आपको रूम हीटर का इस्तेमाल करना छोड़ देना चाहिए. सांस के मरीजों के लिए कार्बन मोनोऑक्साइड प्राण बहुत घातक साबित होती है.
एलर्जी और अस्थमा
रूम हीटर के कारण हवा में कम हुई नमी आपमें कुछ प्रकार की एलर्जी की समस्या को भी बढ़ाने वाली हो सकती है. जिन लोगों को अस्थमा या सांस की समस्या है, उनमें लक्षण और भी बिगड़ सकते हैं. इसलिए फौरन रूम हीटर को इग्नोर करना शुरू कर दें.
भूल जाएंगे महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स, जब जान लेंगे फेस पर देसी घी लगाने का ये अचूक तरीका
आंखों पर बुरा असर
ज्यादा देर तक हीटर के सामने बैठने से हमारी आंखों में ड्राइनेस की समस्या हो जाती है, जिससे आंखों में जलन और खुजली हो सकती है. लंबे समय तक रुम हीटर के सामने रहते हैं तो कंजेक्टिवाइटिस की समस्या भी हो सकती है. इसके चलते आपकी आंखें धीरे-धीरे खराब होने लगती है.
रखें इन बातों का ध्यान
रूम हीटर्स चलाने के दौरान आप वेंटिलेशन का ध्यान रखें, ताकि इससे निकलने वाली गैस बाहर जा सके. रूम हीटर के आसपास बच्चों को नहीं जाने दें. प्लास्टिक, कारपेट, लकड़ी, गद्दे, जैसी चीजों से इसको दूर रखें. पूरी रात नहीं चलाएं. एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि ठंड में बंद कमरे में लंबे समय तक रूम हीटर का प्रयोग नहीं करें. अगर रखते भी हैं तो दीवार की तरफ रखें, जिससे हवा घूम के आ सके. एक्सपर्ट्स के मुताबिक थोड़ी देर हीटर का उपयोग कर सकते हैं. तीन से चार घंटे अधिकतम आप इन उपकरणों का उपयोग करें. ध्यान रखें कि हीटर चलाते समय कमरे के खिड़की-दरवाजे खुले हों. ऐसा करने से कमरे में मौजूद ऑक्सीजन का लेवल बना रहेगा.
बुढापा रखना है दूर और स्किन रखनी है जवां, तो रोज लगाना शुरू कर दें फ्री में मिलने वाली ये चीज
क्या होता है रूम हीटर या ब्लोअर से ?
बंद कमरे में रूम हीटर या ब्लोअर चलने से ऑक्सीजन लेवल घटने लगता है. इसके अलावा इससे कार्बन मोनोऑक्साइड निकलता है. यदि आप बंद कमरे में हीटर या ब्लोअर का प्रयोग करते हैं तो यह धीरे-धीरे आपको नींद आने लगेगी. घुटन महसूस होने लगती है. इसके चलते पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलने पर लोगों की जान तक जा सकती है. ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं जिसमें दम घुटने से कई लोगों की मौत भी हुई है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है. इसे अपनाने से पहले सलाह जरूर लें. Zeeupuk इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Sunlight Benefits: परेशान हैं और रात को नहीं आती नींद, तो सूरज की रोशनी करेगी मेंटल स्ट्रेस दूर