किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के जरिए किसानों को खेती से जुड़े काम के लिए कर्ज दिया जाता है. कार्ड के जरिए कर्ज लेना काफी सस्ता है. किसान क्रेडिट कार्ड को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के साथ जोड़ा गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) छोटे किसानों के लिए बेहद काम की योजना है. इसके जरिए किसानों को 1.6 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी के दिया जा रहा है. वहीं 3 साल में किसान इसके जरिए 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इसके लिए पीएम किसान में आपका खाता खुला होना जरूरी है.अगर आप भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके बारे में हर जरूरी जानकारी रखनी जरूरी है.
राशन कार्ड में घर बैठे जोड़ सकते हैं फैमिली मेंबर का नाम, जानिए आसान तरीका
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card)
अगर आप किसान हैं और अब तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं लिया है तो इसके बारे में जानकारी जरूर रखें. किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के जरिए किसानों को खेती से जुड़े काम के लिए कर्ज दिया जाता है. कार्ड के जरिए कर्ज लेना काफी सस्ता है. किसान क्रेडिट कार्ड को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के साथ जोड़ा गया है.
किसान क्रेडिट कार्ड बैंक जारी करते हैं. इस कार्ड के तहत सरकार का पहला मकसद किसानों को खेती से जुड़ी चीजों जैसे-खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि की खरीद करने के लिए कर्ज उपलब्ध कराना है. दूसरा मकसद, किसानों को साहूकारों से कर्ज लेने की जरूरत न पड़े, जो मनमाने ब्याज की वसूली करते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लिया जाने वाला कर्ज 2-4 प्रतिशत तक सस्ता होता है, बशर्ते लोन को समय पर चुका दिया जाए तो.
यहां से मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC)
कहां से डाउनलोड करें फॉर्म
किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट में फॉर्मर टैब की दाईं तरफ डाउनलोड किसान क्रेडिट फार्म (Download KKC Form) का विकल्प दिया गया है. यहां से फॉर्म को प्रिंट करें और उसे भरकर नजदीकी बैंक में जमा कर सकते हैं. इस कार्ड की वैलिडिटी पांच साल रखी है.
कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
फीस और चार्ज में दी छूट
सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने पर लगने वाली फीस और चार्ज में भी छूट दी है. दरअसल, केसीसी बनवाने में 2 से 5 हजार रुपए तक का खर्च आता है. सरकार के निर्देश पर इंडियन बैंक एसोसिएशन ने एडवाइजरी जारी कर बैंकों से फीस और चार्ज में छूट देने को कहा था.
कौन बनवा सकता है
खेती-किसानी, मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड लेने का पात्र है.
किसान अपनी, किसी और की जमीन पर खेती करता हो तो भी इसका लाभ ले सकता है.
न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए.
किसान की उम्र 60 साल से अधिक है तो एक को-अप्लीकेंट भी लगेगा, जिसकी उम्र 60 से कम हो.
किसान के फॉर्म भरने के बाद बैंक कर्मचारी देखेगा कि आप इसके लिए योग्य हैं या नहीं.
पशुपालन और मछलीपालन भी इसके तहत 2 लाख रुपये तक का कर्ज मिल सकेगा.
बस इसके बाद आपको किसान क्रेडिट कार्ड इश्यू हो जाएगा.
क्रेडिट कार्ड से मिलेंगे ये बड़े फायदे
WATCH LIVE TV