IND vs SA : भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करेगी दक्षिण अफ्रीका की टीम , जानें प्लेइंग 11
Advertisement

IND vs SA : भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करेगी दक्षिण अफ्रीका की टीम , जानें प्लेइंग 11

IND vs SA: विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर चुकी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुकाबला खेला जा रहा है...जानिए मैच से जुड़े सभी अपडेट्स...

AUS vs SA

IND vs SA : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023  का 37वां मैच रविवार यानी 5 नवंबर, 2023 को इंडिया और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच  कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है. विश्व कप का यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2 PM बजे से खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.  भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. टीम इंडिया ने इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया है.

दोनों टीम में बीच अब तक कुल 90 एकदिवसीय मैच हुए हैं, जिसमें इंडिया 37 और साउथ अफ्रीका 50 मैच जीतने में सफल रहा है. दोनों टीम के बीच क्रिकेट विश्व कप का यह मैच ईडन गार्डन, कोलकाता में भारतीय समयनुसार दोपहर 2PM बजे से खेला जाएगा.

Match Details
तारीख व दिन– 5 नवंबर, दिन रविवार
स्थान-ईडन गार्डन्स, कोलकाता
मैच शुरू होने का समय– दोपहर 2 बजे
ब्रॉडकास्ट- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
 टॉस- दोपहर 1:30 बजे होगा.

मैच की live streaming?
विश्व कप के मैच ऑनलाइन आप डिज्नी + हॉटस्टार एप (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं. 

INDIA प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) प्लेइंग-11

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड
विश्व कप में अब तक दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबले खेले गए हैं. अफ्रीकी टीम को तीन जीत मिली है. उसने 1992, 1999 और 2011 में जीत हासिल की है. दूसरी ओर, टीम इंडिया ने उसे 2015 और 2019 में हराया है. वनडे में ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 90 मैच हुए हैं.

 ईडन गार्डन्स पिच रिपोर्ट
वनडे क्रिकेट में भी इस मैदान में ज्यादातर गेंदबाज हावी रहे हैं लेकिन बल्लेबाजों ने भी कभी-कभी खुब रंग जमाया है. यहां हुए 33 मैचों में 8 बार 300 से ज्यादा रन बने हैं. यहां एक बार 400+ का स्कोर भी बन चुका है.  ईडन गार्डन्स पर पिछले 9 मैचों में 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. हालांकि आज यहां रात में ओस गिरने की संभावना देखते हुए चेज़ करने वाली टीम की जीत के ज्यादा चांस होंगे.

UP Gold Silver Price Today: सोना-चांदी के दामों में आया ठहराव, जानें यूपी में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

Watch:दिल्ली और यूपी के कई बड़े शहरों में 'सांसों का आपातकाल', घर से निकलना हुआ दुभर

 

Trending news