नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली (Holi) पर घर जाने वाले यात्रियों की मांग और संभावित भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) को चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें नई दिल्ली, पटना, गया, वाराणसी, अंबाला, सहारनपुर, बरौनी, लखनऊ और कटरा समेत कई शहरों के बीच चलाई जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

31 मार्च से पहले कर लें खरीदारी, AC,फ्रिज, कूलर हो सकते हैं महंगे, इतने रुपये बढ़ेंगी कीमतें


अगर आप होली (Holi) पर ट्रेन से घर जाने की सोच रहे हैं तो आप इन ट्रेनों को देख सकते है. इस साल होली 29 मार्च, 2021 को खेली जाएगी और 28 मार्च रविवार को होलिका दहन (Holika Dahan) होगा. इसके अलावा रेलवे ने कुछ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की भी घोषणा की है. 


वैष्णो देवी के लिए स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने त्योहार के मौके पर वैष्णोदेवी जाने वाले भक्तों का भी ध्यान रखा है. नई दिल्ली से माता वैष्णों देवी कटड़ा स्टेशन के बीच 21 तारीख से लेकर 31 मार्च तक रोजाना स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ये ट्रेन नई दिल्ली से रात 8 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर कटड़ा पहुंचेगी. वहीं वाराणसी से माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी स्पेशल ट्रेन चालू की गई है. ये ट्रेन हफ्ते में एक दिन चलेगी.


तीन दिन वाराणसी के लिए
आनंद विहार से वाराणसी के लिए रेलवे ने ट्रेन चलाई है. ये ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी. ट्रेन आनंद  विहार से शाम 6 बजकर 15 मिनट पर हर बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को चलाई जाएगी. वहीं वाराणसी से हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को शाम साढ़े 7 बजे चलेगी.


ये भी पढ़ें: काम की खबर! होली में जाना है घर तो देख लें Holi Special Trains की लिस्ट, मिलेगा कंफर्म टिकट


केरल तिरुवनंतपुरम के लिए भी स्पेशल ट्रेन 
रेलवे की तरफ से केरल के तिरुवनंतपुरम के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. ये ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को शाम 5  बजे चलेगी और ये हफ्ते में एक दिन चलेगी. ट्रेन मथुरा,भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वड़ोदरा, मडगांव, एरणाकुलम और कोल्लम होते हुए तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी.


पुणे जाने वालों के लिए
रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन से पुणे के लिए साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन शुरू की है. ये ट्रेन 23 और 30 मार्च को चलेगी.


आसनसोल से वाराणसी जंक्शन ट्रेनों को चलाया जाएगा
मध्य रेलवे में कुल 8 नई स्पेशल ट्रेनों को संचालित किया जाएगा. इन ट्रेनों में मोकामा और जैसीडीह के बीच और किउल जंक्शन से जैसीडीह के बीच मेमू पैंसेंजर ट्रेनों को चलाया जाएगा. आसनसोल से वाराणसी जंक्शन, गोमो से आसनसोल और आसनसोल से बरकाकान के बीच ट्रेनों को चलाए जाने की तैयारी चल रही है. 14 मार्च से 6 जोड़ी नई ट्रेनों के संचालन को शुरू कर दिया गया है. आरा से सासाराम के बीच 2 जोड़ी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.


इसके अलावा भी यात्रियों की सुविधा के लिए बहुत सी स्पेशल ट्रेनें रेलवे द्वारा चलाई जा रही हैं. इनकी लिस्ट हम आपको नीचे दे रहे हैं.


गया के लिए सुपरफास्ट ट्रेन
बिहार जाने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने आनंद विहार से गया के लिए स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाई हैं. ये ट्रेन कानपुर, इलाहाबाद और पं दीन दयाल स्टेशन पर रुकेगी.


नोएडा मेट्रो में एंटरटेनमेंट का फुल इंतजाम, प्रचार के साथ कमाई का NMRC ने बनाया गजब का प्लान


पटना के लिए स्पेशल
आनंद विहार से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को दिल्ली से रवाना होगी.


लखनऊ के लिए स्पेशल एसी ट्रेन
लखनऊ के लिए हजरत निजामुद्दीन से लखनऊ के लिए एसी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाई है. ये ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन 22 मार्च और 29 मार्च को चलाई जाएगी.


होली पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
02335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
02336 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
02361 आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल ट्रेन
02362 सीएसटी मुंबई-आसनसोल स्पेशल ट्रेन
03512 आसनसोल-आतनगर स्पेशल ट्रेन
03511 टाटानगर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन
03509 आसनसोल-गोंडा स्पेशल ट्रेन
03507 आसनसोल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
03510 गोंडा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन
03508 गोरखपुर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन
03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन
03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
03023 हावड़ा-गया स्पेशल वाया साहिबगंज ट्रेन
03024 गया-हावड़ा स्पेशल वाया साहिबगंज ट्रेन
02315 कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन
02316 उदयपुर सिटी-कोलकाता
03002 सिउड़ीवाड़ा स्पेशल ट्रेन
03506 आसनसोल-दीघा स्पेशल ट्रेन
03505 दीघा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन
03418 मालदा टाउन-दीघा स्पेशल ट्रेन
03417 दीघा-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन
03425 मालदा टाउन-सुंदर स्पेशल ट्रेन
03415 मालदा टाउन-पटना स्पेशल ट्रेन
03416 पटना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन
03165 कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन
03166 सीतामढ़ी-खोलकट स्पेशल ट्रेन
03502 आसनसोल-हल्दिया स्पेशल ट्रेन
03501 हल्दिया-आसनसोल स्पेशल ट्रेन
03416- पटना-मालदा टाउन स्पेशल


बता दें कि इन ट्रेनों के संचालन से होली के त्योहार पर अपने घरों की ओर जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलने वाली है. यानी लोगों के पास कई ट्रेनों के विकल्प मौजूद होंगे. इससे निजी वाहनों से अपने घरों की ओर जाने वाले लोगों की संख्या में कमी आएगी.


इन तमाम ट्रेनों में से यात्री अपनी सुविधानुसार अपने रूट की ट्रेनों में रिजर्वेशन (Reservation) करा सकते हैं. समय से पहले रिजर्वेशन करा कर लोग होली पर होने वाली भीड़ से बच सकते हैं. रेलवे की ओर से बताया गया है कि आने वाले दिनों में कई रूटों के लिए और भी ट्रेनें दी जाएंगी. इस मार्ग पर ट्रेनों की विस्तृत जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं. रेलवे में यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेसिंग (Social Distancing) और कोविड नियमों का पालन करना होगा. 


यूपी में रोजगार की बहार, संगम पोर्टल से भरे जाएंगे आउटसोर्सिंग के 2579 पद


WATCH LIVE TV