ये हैं सरकार द्वारा चलाई गईं होली के लिए स्पेशल ट्रेनें...
Trending Photos
लखनऊ: होली के त्योहार में घर जाना तो बनता है. त्योहार में घर जाने के लिए लोग ट्रेन, बस और एयर प्लेन की टिकट बुकिंग महीनों पहले ही कर लेते हैं, ताकि बाद में कोई मुश्किल न आए. लेकिन ऑफिस में काम करने वाले लोग इतने पहले प्लानिंग नहीं कर सकते. इसलिए आपके साथ कहीं ऐसा न हो कि ऑफिस से छुट्टी भी मिल जाए, लेकिन ट्रेन की टिकट कंफर्म न होने की वजह से आपको प्लान कैंसिल करना पड़े. इसको देखते हुए हम आपको बताते हैं सरकार द्वारा चालू की जाने वाली कुछ होली स्पेशल ट्रेन के बारे में, जिसमें आपको टिकट मिलना कंफर्म है और घर जाने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: मौसम में आने वाला है बड़ा बदलाव, यूपी-उत्तराखंड के इन इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना
हफ्ते में 1 दिन की जगह 5 दिन चलेगी राजधानी
सप्ताह में एक दिन चलने वाली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (02503/02504) अब हफ्ते में पांच दिन चलेगी. यह डिब्रूगढ़ से चलेगी और यूपी में मुगल सराय, प्रयागराज और कानपुर से होकर नई दिल्ली पहुंचेगी.
मौजूदा समय में यह ट्रेन अभी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हर मंगलवार को सुबह 11.25 बजे चलती है और तीसरे दिन सुबह 5.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचती है. वहीं, डिब्रूगढ़ से हर गुरुवार को शाम 7.55 बजे चलकर तीसरे दिन दोपहर 1.38 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है. लेकिन अब यह ट्रेन 16 फरवरी से डिब्रूगढ़ से हर रविवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी. जबकि 19 फरवरी से यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी. इसके टाइम टेबल और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे उत्तर प्रदेश के यात्रियों को भी लाभ होगा.
ये भी पढ़ें: आप भी खाते हैं Dinner में दाल? आयुर्वेद इसे मानता है गलत, जानें क्यों...
इस लिस्ट पर दें ध्यान, होली में घर जाने में होगी आसानी
ये हैं सरकार द्वारा चलाई गईं होली के लिए स्पेशल ट्रेनें
03510- गोंडा-आसनसोल स्पेशल
03508- गोरखपुर-आसनसोल स्पेशल
02315- कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल
02316- उदयपुर सिटी-कोलकाता विशेष
03509- आसनसोल-गोंडा स्पेशल
03507- आसनसोल-गोरखपुर स्पेशल
ये भी पढ़ें: जेल में बेफिक्र है शबनम का आशिक सलीम, बोला- 'परेशानी की बात नहीं, इस देश में इतनी जल्दी नहीं हो जाती फांसी'
03402- दानापुर-भागलपुर स्पेशल
03419- भागलपुर- मुजफ्फरपुर स्पेशल
03420- मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल
02361- आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल
02362- सीएसटी मुंबई-आसनसोल स्पेशल
03023- हावड़ा-गया स्पेशल (वाया साहिबगंज)
ये भी पढ़ें: दर्दनाक: निर्दोष था विष्णु; 20 साल भुगती सजा, अब आजाद है, लेकिन साथ रहने को कोई नहीं बचा
03024- गया- हावड़ा स्पेशल (वाया साहिबगंज)
03002- सिउड़ी-हावड़ा स्पेशल
03502- आसनसोल-हल्दिया स्पेशल
03501- हल्दिया-आसनसोल स्पेशल
03165- कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल
03166- सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल
ये भी पढ़ें: रेलवे सिपाही को सलाम: महिला को खींच लाए मौत के मुंह से, बचाने में गवां दी अपनी जान
03506- आसनसोल-दीघा स्पेशल
03505- दीघा-आसनसोल स्पेशल
03512- आसनसोल-टाटानगर स्पेशल
03511- टाटानगर-आसनसोल स्पेशल
02335- भागलपुर-लोकमान्य तिलक (टी) स्पेशल
02336- लोकमान्य तिलक (टी) -भागलपुर लोकमान्य तिलक (टी) विशेष
ये भी देखें: यह है Dog का अब तक का सबसे Funny Video, इतना समझदार डॉगी नहीं देखा होगा आपने
03418- मालदा टाउन-दीघा स्पेशल
03417- दीघा-मालदा टाउन स्पेशल
03415- मालदा टाउन-पटना स्पेशल
03416- पटना-मालदा टाउन स्पेशल
03425- मालदा टाउन-सूरत स्पेशल
WATCH LIVE TV