अनस्टॉपेबल: खूंखार बने सनथ जयसूर्या के श्रीलंकाई शेर, भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम का कर लिया शिकार
Advertisement
trendingNow12518926

अनस्टॉपेबल: खूंखार बने सनथ जयसूर्या के श्रीलंकाई शेर, भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम का कर लिया शिकार

Sri Lanka vs New Zealand ODI Series: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पल्लेकेले के पीएलए स्टेडियम में बारिश प्रभावित मैच में तीन विकेट से हराकर 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. कम स्कोर वाले मैच में कुसल मेंडिस ने बल्ले से कमाल किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

अनस्टॉपेबल: खूंखार बने सनथ जयसूर्या के श्रीलंकाई शेर, भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम का कर लिया शिकार

Sri Lanka vs New Zealand ODI Series: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पल्लेकेले के पीएलए स्टेडियम में बारिश से प्रभावित मैच में तीन विकेट से हराकर 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. कम स्कोर वाले मैच में कुसल मेंडिस ने बल्ले से कमाल किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वांडरसे ने 3 विकेट लेकर और कुसल मेंडिस ने नाबाद 74 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

पुराने फॉर्म में श्रीलंका

श्रीलंका ने घर पर लगातार छठी द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है. इस फॉर्मेट में यह उसका लंबा स्ट्रीक है.  जुलाई 2021 में भारत से हारने के बाद से वे लगातार 10 घरेलू सीरीज में अपराजित हैं. इस साल श्रीलंका ने पांच द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती हैं, जो केवल 2014 में ही हासिल किया गया था. उसने नवंबर 2012 के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल की है. सनथ जयसूर्या की कोचिंग में टीम पूरी तरह बदल गई है और अपने पुराने फॉर्म में लौट चुकी है.

सनथ जयसूर्या की कोचिंग में श्रीलंका

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीती.
इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में टेस्ट मैच में जीत मिली.
न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में हराया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में सफलता मिली.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज ड्रॉ.
न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में हराया.

34 ओवर स्पिनरों ने फेंके

स्पिन-फ्रेंडली ट्रैक पर न्यूजीलैंड ने 34 ओवर से अधिक स्पिन गेंदबाजी की. यह एक वनडे पारी में उसका सबसे अधिक स्पिन गेंदबाजी का आंकड़ा है. उसने दांबुला में खेले गए पिछले वनडे में 33 ओवर स्पिन गेंदबाजी करने के अपने पिछले रिकॉर्ड को पार कर लिया. हालांकि, शुरुआती झटकों के बावजूद श्रीलंका ने वापसी की और कुसल ने निचले क्रम के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें: RCB, लखनऊ और...IPL में 5 टीमों के बदल जाएंगे कप्तान, मेगा ऑक्शन में किसके निशाने पर कौन?

कुसल मेंडिस का शानदार प्रदर्शन

श्रीलंका की अनुशासित गेंदबाजी और फिल्डिंग ने न्यूजीलैंड को 45.1 ओवर में 209 रनों पर ऑल आउट कर दिया. स्पिन के अनुकूल पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को साझेदारियां बनाने में मुश्किल हुई, जिससे श्रीलंका के स्पिनरों का दबदबा रहा. न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत खराब रही. दूसरे ओवर में टिम रॉबिन्सन को दुनिथ वेलालगे ने शून्य पर आउट कर दिया. इसके तुरंत बाद हेनरी निकोल्स महेश तीक्ष्णा का शिकार बन गए. विल यंग और मार्क चैपमैन ने मिलकर टीम की पारी को संभालने की कोशिश की. यंग 26 रन बनाकर वांडरसे का शिकार बन गए. ग्लेन फिलिप्स (15) को चरिथ असालंका ने आउट कर दिया.

ये भी पढ़ें: 13 से लेकर 17 साल तक, IPL Auction में तहलका मचाएंगे 5 यंग प्लेयर! एक को CSK से आया था कॉल

वांडरसे-तीक्ष्णा ने बरपाया कहर

चैपमैन ने 81 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे. उन्होंने मिच हे के साथ 75 रनों की साझेदारी की. इससे न्यूजीलैंड 36वें ओवर में 173/4 के स्कोर पर पहुंच गया. हालांकि, चैपमैन के आउट होने के बाद मध्यक्रम ध्वस्त हो गया. न्यूजीलैंड की टीम 209 रन पर सिमट गई. श्रीलंका के स्पिनरों ने कहर बरपा दिया. वांडरसे और तीक्ष्णा ने 3-3 विकेट लिए. असिथा फर्नांडो को दो सफलता मिली. असालंका और दुनिथ वेलालगे ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

किसी तरह टारगेट तक पहुंचा श्रीलंका

श्रीलंका ने 46 ओवर में 7 विकेट पर 210 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. उसके लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा नाबाद 74 रन बनाए. उनके अलावा पथुम निसांका ने 28, महेश तीक्ष्णा ने नाबाद 27, जनिथ लियानागे ने 22 और दुनिथ वेलालगे ने 18 रन बनाए. अविष्का फर्नांडो (5), कामिंदु मेंडिस (0), असालंका (13) और सदीरा समरविक्रमा  (8) फेल हो गए.  न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रैसवेल ने 4 विकेट लिए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए.

Trending news